36 बच्चों की मां है SRK की ये हिरोइन, 49 की उम्र में इस सफेद चीज से मेंटेन किया कर्वी फिगर

Srishti

Jul 25, 2024

प्रीति की खूबसूरती

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस की फिल्मों से भी ज्यादा उनकी खूबसूरती और फिटनेस की चर्चा होती है।

Credit: instagram

सोनाक्षी सिन्हा का बेबी बंप

प्रीति की उम्र

49 साल की प्रीति जिंटा आज भी 20 की नजर आती हैं। मजे की बात ये है कि इस उम्र में प्रीति 36 बच्चों की मां हैं।

Credit: instagram

Cracked Heels Remedy

प्रीति के बच्चे

दरअसल, प्रीति जिंटा ने साल 2009 में अपने 34वें जन्मदिन पर ऋषिकेश के मदर मिरेकल अनाथालय के 34 बच्चों को गोद लिया था।

Credit: instagram

फिगर किया मेंटेन

वैसे प्रीति जिंटा के अपने दो बच्चे हैं और एक्ट्रेस अपने 36 बच्चों की पूरी जिम्मेदारी उठाती हैं। बावजूद इसके उनका फिगर मेंटेन ही रहता है।

Credit: instagram

डाइट और एक्सरसाइज

प्रीति जिंटा अपने इस फिगर और फिटनेस को मेंटेन करने के लिए खास डाइट और एक्सरसाइज करती हैं।

Credit: instagram

घर का खाना

प्रीति अपनी डाइट में घर का बना खाना, कुछ फेवरेट फल और जूस लेती हैं। उनके लंच में पत्तेदार सब्जियां तो होती ही हैं।

Credit: instagram

नारियल का सफेद पानी

वहीं, एक्ट्रेस नियम से रोज नारियल पानी जरूर पीती हैं और साथ ही नींद से कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करतीं।

Credit: instagram

गाजर का हलवा

जब भी प्रीति को मीठा खाने का मन होता है वो थोड़ा सा गाजर का हलवा खा लेती हैं। लेकिन मीठा खाने के साथ ही एक्ट्रेस का वर्कआउट रूटीन भी काफी टफ है।

Credit: instagram

ये है सीक्रेट

प्रीति जिंटा कई बार अपने इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि पानी पीने में कभी कमी नहीं करनी चाहिए। इससे बॉडी पर पॉजिटीव असर दिखता है और साथ ही स्किन भी ग्लो करती है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सिर्फ 1 महीने खाने को मिलती है ये सब्जी, स्वाद ऐसा की भूल जाएंगे चिकन-मटन

ऐसी और स्टोरीज देखें