Jan 13, 2024

बुढ़ापे में भी झलकेगा जवानी का नूर, 50 पार की महिलाएं फॉलों करें नीतू कपूर का फिटनेस प्लान

अवनि बागरोला

बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी क्वीन नीतू कपूर दादी-नानी बनने के बाद भी हुस्न में बहू आलिया को कांटे की टक्कर देती हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Nepal Package

उम्र को देती हैं मात

65 की उम्र में भी नीतू कपूर जवां लगती हैं, जिसका मुख्य कारण उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल, वर्कआउट और डाइट है।

Credit: Instagram

नीतू कपूर अपने दिन की शुरुआत बहुत ही हेल्दी अंदाज से करती हैं, वहीं वे खास डाइट और वर्कआउट करती हैं। जो 50 पार की महिलाओं को भी जरूर फॉलों करना चाहिए।

Credit: Instagram

IRCTC Tirupati Package

ऐसे होती है दिन की शुरुआत

नीतू जी अपने दिन की शुरुआत खास एक गिलास गर्म पानी तो अदरक वाली चाय, फल और ब्राउन ब्रेड के सैंडविच से करती हैं।

Credit: Instagram

दोपहर का खाना

दोपहर के खाने में नीतू जी आमतौर पर बहुत सारा सलाद, सब्जियां और बिना शक्कर वाला दही खाती हैं।

Credit: Instagram

स्नैक्स मैन्यू

शाम के स्नैक्स में वे जूस, अंडे या कोई सैंडविच खाना पसंद करती हैं। साथ ही वे दिन भर बहुत सारा पानी भी पीती हैं।

Credit: Instagram

रात का खाना

नीतू जी घर का खाना ही खाना पसंद करती हैं, रात के खाने में वे लाइट सूट या छाछ लेती हैं।

Credit: Instagram

वर्कआउट रूटीन

नीतू जी के वर्कआउट में योगा, पाइलेट्स, केटल बेल एक्सरसाइज तो हाई इंटेन्सिटी वाली इंटरवल ट्रेनिंग शामिल होती है।

Credit: Instagram

पैदल चलना

जिमिंग के साथ नीतू जी प्राणायम की बड़ी फैन हैं। वे मेडिटेशन के साथ रोज कम से कम 10,000 कदम चलने पर भी फोकस करती हैं

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खाने में इस सफेद चीज को खूब खाते हैं तेज गेंदबाज Praveen Kumar, 'भगवान' ने खोला राज

ऐसी और स्टोरीज देखें