चिकन-मछली खाकर फील्ड पर बल्ला घुमाते हैं रोहित शर्मा? इस चीज को तो छूते तक नहीं

Apr 20, 2024

अवनि बागरोला

हिटमैन रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा अपने खेल के साथ साथ 36 की उम्र में फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं।

Credit: Instagram

Zakir Khan Shayari

कड़क है नियम

रोहित शर्मा अपना फिजिक और गेम मेन्टेन करने के लिए बहुत कड़क नियम फॉलो करते हैं। जिसमें हेल्दी खाना तो बेहतरीन वर्कआउट रूटीन शामिल है।

Credit: Instagram

IRCTC Kerala Package

ऐसी है डाइट

फिट रहने के लिए रोहित हाई प्रोटीन डाइट फॉलो करते हैं। जिसमें फल, सब्जियों से लेकर नॉन वेज तक शामिल होता है।

Credit: Instagram

Mango in Diabetes

खाते हैं ये

सुबह सुबह रोहित अंडा, दूध, ओट्स तो फल और ड्राई फ्रूट्स खाना पसंद करते हैं।

Credit: Instagram

सिंपल मैन्यू

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक खेल के वक्त रोहित की डाइट में उबली सब्जियां, ग्रिल्ड फिश, चिकन तो ब्राउन राइस शामिल होते हैं।

Credit: Instagram

हेल्दी स्नैक्स

उबली सब्जियां, बीन्स, फल, नट्स के साथ साथ रोहित स्नैक्स के तौर पर ग्रीन टी तो कॉफी भी पीना पसंद करते हैं।

Credit: Instagram

नहीं खाते ये

रोहित शर्मा की डाइट में ज्यादा मसाला तो जंक शामिल नहीं होता है। आमतौर पर वे सलाद, सूप तो उबली सब्जी, दाल खाते हैं।

Credit: Instagram

वर्कआउट रूटीन

रोहित के वर्कआउट में जमकर कार्डियो तो वेट ट्रेनिंग शामिल है। जो मसल और स्टैमिना बिल्डिंग के लिए बेहद जरूरी है।

Credit: Instagram

किया था वेट लॉस

रोहित ने बढ़िया वेट लॉस भी किया था, जिसके लिए वे रात 8 बजे के बाद कुछ नहीं खाते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​हीरोज भी मानते हैं इस IAS की फिटनेस का लोहा, सेहतमंद रहने के लिए दिए ये टिप्स

ऐसी और स्टोरीज देखें