​हीरोज भी मानते हैं इस IAS की फिटनेस का लोहा, सेहतमंद रहने के लिए दिए ये टिप्स

Medha Chawla

Apr 20, 2024

​IAS दीपक रावत उत्तराखंड कैडर के तेज तर्रार अफसर हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Kerala Package

​46 साल की उम्र में भी IAS दीपक रावत काफी फिट और यंग हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Nepal Package

​दीपक रावत ने एक इंटरव्यू में अपनी फिटनेस का राज खोला है।

Credit: Instagram

Weight Gain Juice

​दीपक रावत हफ्ते में एक दिन फल और सब्जियों की ज्यादा डाइट लेते हैं।

Credit: Instagram

​दीपक रावत ने कहा कि हैवी खाना खाने के अगले दिन खिचड़ी खानी चाहिए।

Credit: Instagram

​दीपक रावत ने कहा कि खिचड़ी खाने से डाइजेशन ठीक रहता है।

Credit: Instagram

​दीपक रावत ने बताया कि वॉक से अच्छा कोई वर्कआउट नहीं है।

Credit: Instagram

​दीपक रावत कुछ दिन गाड़ी के बजाय पैदल ऑफिस जाने की भी कोशिश करते हैं।

Credit: Instagram

​दीपक रावत ने कहा कि जंक फूड को मेन फूड नहीं बनाना चाहिए।

Credit: Instagram

​उन्होंने कहा कि हमें ऐसा खाना लेना चाहिए ताकि बाद में दवा ना लेनी पड़े।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंडा-चिकन पर भारी है ये सब्जी, कहलाती है शाकाहारियों का मटन

ऐसी और स्टोरीज देखें