Mar 8, 2024

चाट-चॉकलेट खाकर भी सुपरफिट हैं कृति सेनन, ब्लैक कॉफी में मिलाकर पीती हैं ये देसी चीज

Srishti

कृति की डाइट

कृति अपने टोन्ड फिगर को मेंटेन रखने के लिए खूब वर्कआउट करती हैं और साथ ही खाने-पीने का भी ध्यान रखती हैं।

Credit: instagram

महाशिवरात्रि संस्कृत विशेज

बैलेंस फूड

हाल ही में कृति ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो डाइटिंग नहीं करती बल्कि बैलेंस में सबकुछ खाना पसंद करती हैं।

Credit: instagram

ब्लैक कॉफी में घी

कृति ने बताया था कि उनकी डाइट बदलती रहती है। वो सुबह ब्लैक कॉफी में घी मिलाकर पीती हैं।

Credit: instagram

Vaishno Devi PKG

कृति का नाश्ता

इसके अलावा वो नाश्ते में अंडे, ब्राउन ब्रेड, जूस और प्रोटीन शेक भी लेती हैं।

Credit: instagram

हाई प्रोटीन एंड कॉर्बस

कृति ध्यान रखती हैं कि उनकी डाइट में हाई प्रोटीन, गुड फैट्स और कम से कम कार्ब्स शामिल हों।

Credit: instagram

राजमा-चावल

कृति मॉडरेशन में सबकुछ खाती हैं। उन्हें खाने में राजमा चावल, चिकन करी, मटन करी और फिश पसंद है।

Credit: instagram

चाट-चॉकलेट

इतना ही नहीं कृति को चाट खाना भी पसंद है। वो समय-समय पर बैलेंस में बर्गर, पिज्जा, चॉकलेट्स, काजू और बेसन की बर्फी जैसी चीजें खाती रहती हैं।

Credit: instagram

वर्कआउट वीडियोज

सोशल मीडिया पर अक्सर वो अपनी वर्कआउट वीडियोज भी फैंस संग शेयर करती हैं।

Credit: instagram

योग-पिलाटे

कृति योग, पिलाटे और वेट ट्रेनिंग जैसे एक्सरसाइज से खुद को फिट रखती हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: गेहूं छोड़ इस आटे की रोटियां खातीं हैं जान्हवी कपूर, कातिल फिजिक के लिए लेतीं हैं ऐसी डाइट

Find out More