गेहूं छोड़ इस आटे की रोटियां खातीं हैं जान्हवी कपूर, कातिल फिजिक के लिए लेतीं हैं ऐसी डाइट

Mar 8, 2024

अवनि बागरोला

जान्हवी कपूर

एक्टिंग से लेकर खूबसूरती और कातिल फिजिक फ्लॉन्ट करने में जान्हवी कपूर सबको मात देती हैं।

Credit: Instagram

टोन्ड बॉडी

फिटनेस फ्रीक जान्हवी की टोन्ड बॉडी के लाखों दीवाने हैं। फिट रहने के लिए श्रीदेवी के बेटी बेहतरीन वर्कआउट करती है और स्ट्रिक्ट डाइट लेती हैं।

Credit: Instagram

ये है डाइट

जान्हवी फिगर मेन्टेन करने के लिए संतुलित और हेल्दी डाइट लेती हैं। जिसमें प्रोटीन, कार्ब्स और हेल्दी फैट होते हैं।

Credit: Instagram

दिन की शुरुआत

जान्हवी के दिन की शुरुआत एक गिलास गर्म पानी और नींबू-शहद से होती है। जिसके बाद नाश्ते में अंडा, टोस्ट तो ग्रीन टी लेती हैं।

Credit: Instagram

इस चीज की फैन

जान्हवी को घर का देसी खाना बहुत पसंद है। लंच में वे सब्जियां, दाल, रोटी या ग्रिल्ड चीेजें खाना प्रेफर करती हैं।

Credit: Instagram

रोटी है खास

बता दें कि जान्हवी कपूर अपना फिजिक बरकरार रखने के लिए गेहूं की नहीं बल्कि अलग आटे की रोटियां ही खाती हैं, जो बहुत ज्यादा हेल्दी होती हैं।

Credit: Instagram

इस आटे की रोटी

जान्हवी डाइट में ग्लूटेन फ्री आटे की रोटियां ही खाती हैं। जो ओट्स, ज्वार, बाजरा, चावल, बादाम, चना, क्विनोआ से बनाया जाता है।

Credit: Instagram

क्या हैं फायदे

वेट लॉस, प्रोटीन तो आयरन की कमी तक में ग्लूटेन फ्री रोटियां रामबाण होती है।

Credit: Instagram

सब्जियां है पसंद

जान्हवी को रोटी के साथ भिंडी, पालक, मेथी तो मौसमी सब्जियां, दाल, पराठे, घी खूब पसंद है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन भारतीयों मसालों को खाकर फिट रहती हैं रिहाना, जीरे से लेकर ये चीजें हैं शामिल

ऐसी और स्टोरीज देखें