Jan 8, 2024

रोजाना इस जूस को पीकर बिना मेकअप के भी सुंदर दिखती हैं 40 साल की Katrina Kaif

Srishti

खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस

कटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वो अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस और खूबसूरती के लिए भी काफी ज्यादा मशहूर हैं।

Credit: instagram

IRCTC Odisha Package

कटरीना की उम्र

एक तरफ जहां लड़कियां बेदाग और निखरी त्वचा पाने के लिए खूब पैसा खर्च करती हैं तो वहीं कटरीना 40 की उम्र में भी फ्लॉलेस स्किन फ्लॉन्ट कर रही हैं।

Credit: instagram

IRCTC Kashmir Package

​मॉर्निंग रूटीन​

दरअसल, कटरीना की खूबसूरती का राज उनका मॉर्निंग रूटीन है। सुबह उठकर एक्ट्रेस सबसे पहले एक स्पेशल जूस पीती हैं।

Credit: instagram

सेलेरी का जूस

सेलेरी एक सुगंधित सब्जी है। यह एपियासी परिवार से संबंधित है जिसमें गाजर, पार्सनिप, सौंफ, अजमोद और जीरा भी शामिल हैं।

Credit: instagram

अश्वगंधा के फायदे

खिली-खिली त्वचा

सेलेरी सब्जी में पानी की मात्रा बहुत अच्‍छी होती है, जिससे स्किन हमेशा हाइड्रेटेड रहती है। इसमें सोडियम भी होता है, जिससे गट हेल्‍थ में सुधार होता है। नतीजा सुबह-सुबह आपको एक खिली-खिली और तरोताजा स्किन मिलती है।

Credit: instagram

विटामिन सी का सोर्स

सेलेरी विटामिन सी का बेहतरीन सोर्स है। नियमित रूप से सुबह-सुबह सेलेरी के रस का सेवन किया जाए, तो त्वचा में कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ जाता है और त्वचा में सुधार होता है।

Credit: instagram

कैल्शियम और मैग्नीशियम

इस सब्जी में कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम और सेलेनियम जैसे मिनरल्‍स भी पाए जाते हैं, जो त्‍वचा के लिए जरूरी पोषक तत्‍वों में से एक हैं।

Credit: instagram

​एंटीऑक्सीडेंट​

सेलेरी में फ्लेवोनोइड और पॉलीफेनोल्स जैसे एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो ऑक्सीडेटिव स्‍ट्रेस को दूर करने में बहुत असरदार साबित हुए हैं।

Credit: instagram

​ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस​

बता दें कि ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के कारण चेहरे पर झुर्रियां, फाइन लाइन्स और डार्क सर्कल्स दिखने लगते हैं, जो आपको समय से पहले बूढ़ा बनाने के लिए जिम्मेदार हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: एक दिन में 24 अंडे खाता है यह पाकिस्तानी क्रिकेटर, बाजुओं में हैं तूफानी ताकत

Find out More