दिन में सिर्फ 2 बार खाना खाती हैं जया किशोरी, ब्रेकफास्ट और डिनर में लेती हैं ये खास चीज

Srishti

Apr 27, 2024

कथावाचक किशोरी जी

मोटिवेशन स्पीकर और कथावाचक जया किशोरी को भला कौन नहीं जानता है। किशोरी जी की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है।

Credit: instagram

​डाइट प्लान ​

जया किशोरी ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में अपने डाइट प्लान के बारे में डिटेल में बताया है।

Credit: instagram

Alia Bhatt Diet

खाना और चीट मील

ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक, जया किशोरी ने अपने खाने के और चीट मील के बारे में भी खुलकर बात की है।

Credit: instagram

जया जी का नाश्ता

जया किशोरी ज्यादातर सात्विक भोजन ही करती हैं। नाश्ते में उन्हें इडली, पोहा या उपमा खाना पसंद है।

Credit: instagram

Hair Colour At Home

2 बार खाती हैं

जया किशोरी दिनभर में सिर्फ दो बार ही खाना खाती हैं। नाश्ते क बाद वो कथा में जाती हैं और फिर पूरे दिन कुछ नहीं खाती हैं।

Credit: instagram

जया जी का डिनर

इसके बाद डिनर के वक्त जया किशोरी दाल, चावल और हरी सब्जियां खाती हैं।

Credit: instagram

चाय है जरूरी

डिनर के बाद रोज जया किशोरी को 1 कप चाय चाहिए होती है। वो दिन में 1 ही बार चाय पीती हैं, लेकिन दूध, चीनी और चायपत्ती वाली।

Credit: instagram

चावल और चाय

जया किशोरी के अनुसार, चावल और चाय उनके फेवरेट हैं। इसे वो कभी नहीं छोड़ सकती हैं।

Credit: instagram

चीट मील

चीट मील की बात करें तो जया किशोरी को आलू पराठा, गोलगप्पे, भेलपूरी, पावभाजी खाना पसंद है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन सी दाल में ज्यादा प्रोटीन होता है?

ऐसी और स्टोरीज देखें