ऐसे होती है भारत की सबसे अमीर पत्नी के दिन की शुरुआत, इन दो चीजों से नहीं होता जरा समझौता

Apr 24, 2024

अवनि बागरोला

सबसे अमीर पत्नी

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की लग्जरी लाइफस्टाइल, खूबसूरती तो रहन सहन अक्सर सुर्खियों में रहता है।

Credit: Instagram

इतनी है उम्र

60 की उम्र में भी नीता अंबानी के चेहरे का ग्लो तो हेल्दी फिजिक बहुत अच्छी तरह से मेन्टेन्ड है।

Credit: Instagram

Virat Kohli Diet

फिटनेस का ख्याल

नीता अंबानी बेशक ही अपनी फिटनेस का जमकर ख्याल रखती हैं। वे नियमित रूप से एक्सरसाइज करने तो हेल्दी डाइट लेने पर विश्वास करती हैं।

Credit: Instagram

Europe Honeymoon PKG

सुबह की शुरुआत

फिटनेस फ्रीक नीता अंबानी के दिन की शुरुआत भी खास मॉर्निंग वॉक के साथ होती है। जल्दी उठकर वे करीब एक घंटे के लिए ब्रिस्क वॉक करतीं हैं।

Credit: Instagram

ये है बेहद जरूरी

नीता अंबानी अपनी डाइट को लेकर काफी सजग हैं, और नाश्ता उनके डेली रूटीन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। ब्रेकफास्ट में वे नट्स, चुकंदर तो जूस आदि लेना पसंद करती हैं।

Credit: Instagram

फिटनेस सीक्रेट

नीता अंबानी की फिटनेस का सीक्रेट चुकंदर का जूस है, जो उनके वेट लॉस, फेशियल ग्लो, ब्लड प्रेशर तो स्टैमिना बढ़ाने में मदद करता है।

Credit: Instagram

ऐसी है डाइट

नीता जी को सिंपल घर का खाना अच्छा लगता है, सब्जियां, सूप, रोटी, इडली, डोसा तो गुजराती मील उनकी डाइट में शामिल है।

Credit: Instagram

वर्कआउट रूटीन

पैदल चलने के साथ साथ नीता जी योगा, स्वीमिंग, डांसिंग तो साइकलिंग पर भी फोकस करती हैं।

Credit: Instagram

ये भी है जरूरी

डाइट और वर्कआउट के साथ नीता जी की फिटनेस का राज दिन भर पानी पीते रहना तो जल्दी सोना और तनाव कम लेना है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का इकलौता फल जो आंखों की रोशनी तेज करता है, खाते ही बाज जैसी होगी नजर

ऐसी और स्टोरीज देखें