सुबह खुलकर नहीं होता पेट साफ तो पी लें इस ड्राई फ्रूट का पानी, पुरानी कब्ज की होगी छुट्टी

Vineet

Sep 2, 2024

​कब्ज की समस्या आजकल लोगों में काफी आम हो गई है। हर दूसरा व्यक्ति इससे परेशान है।

Credit: Freepik

इसलिए आती है दिनभर नींद

​इसके पीछे का एक बड़ा कारण खराब खानपान और जीवनशैली की आदतें हैं।

Credit: Freepik

Drink For Belly Fat Loss

​लोग जंक और प्रोसेस्ड फूड्स, तला-भुना, मसालेदार और नमकीन अधिक खाते हैं।

Credit: Freepik

इसलिए कम नहीं होता वजन

​लेकिन फाइबर से भऱपूर आहार नहीं लेते हैं, जो आंतों को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है।

Credit: Freepik

​इसकी वजह से उन्हें अपच, कब्ज, गैस, ब्लोटिंग आदि जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Credit: Freepik

​वह सुबह शौच के लिए तो जाते हैं लेकिन उनका पेट खुलकर साफ नहीं हो पाता है।

Credit: Freepik

​ऐसे में एक खास ड्राई फ्रूट का पानी सुबह खाली पेट पीने से आपकी समस्या दूर हो सकती है।

Credit: Freepik

​रात में एक कप पानी में 3-4 अंजीर भिगाकर रखें और सुबह अंजीर और पानी दोनों का सेवन करें।

Credit: Freepik

​आपकी कब्ज की समस्या जल्द दूर होगी और सुबह एक ही बार में पेट साफ हो जाएगा।

Credit: Freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन-कौन सी दाल खाने से गैस बनती है? कमजोर पाचन वाले न खाएं ये दाल

ऐसी और स्टोरीज देखें