IAS टीना डाबी की फिटनेस का राज है ये खास रोटी, दिनभर में खाती हैं बस इतनी चपाती

Medha Chawla

Dec 9, 2023

देश की सबसे फेमस IAS अफसरों में से एक है टीना डाबी

आईएएस टीना डाबी देश की सबसे फेमस अफसरों में से एक हैं। उनके पति प्रदीप गावंडे भी आईएएस अधिकारी हैं।

Credit: Instagram

Weight Loss

काफी फिट रहती हैं टीना डाबी

टीना डाबी काफी फिट रहती हैं और उनकी फिटनेस का राज उनके डाइट में छिपा है।

Credit: Instagram

IRCTC Andaman PKG

​ फाइबर, प्रोटीन और विटामिन से भरपूर खाना खाती हैं टीना डाबी

टीना डाबी फाइबर, प्रोटीन और विटामिन से भरपूर भोजन खाती हैं।

Credit: Instagram

Gita Mahotsav 2023

हल्का ब्रेकफास्ट खाती हैं टीना डाबी

टीना डाबी हल्का ब्रेकफास्ट पसंद करती हैं, जिसमें पोहा, उपमा, अंडे का सफेद भाग, आमलेट के साथ एक गिलास जूस या फल शामिल होते हैं।

Credit: Instagram

Best Places in 2024

​लंच में खाती हैं 2-3 रोटी

लंच में टीना डाबी दाल और हरी सब्जियों के साथ 2 से 3 रोटी खाती हैं।

Credit: Instagram

​डिनर में खाती हैं ये चीजें

टीना डाबी डिनर में दाल, ग्रिल्ड फिश या फिश करी और बटर पीनर या ब्राउन राइस के साथ 1-2 गेहूं की रोटी खाती हैं।

Credit: Instagram

जल्दी डिनर करती हैं टीना डाबी

टीना डाबी अपना डिनर 6-7 बजे तक खत्म कर लेती हैं।

Credit: Instagram

​सोने से पहले पीती हैं एक गिलास केसर मिला हुआ दूध

सोने से पहले टीना डाबी एक गिलास केसर मिला हुआ दूध जरूर पीती हैं।

Credit: Instagram

दिनभर में पीती हैं खूब पानी

टीना डाबी दिनभर में खूब पानी पीती हैं। साथ ही वह रोज ग्रीन टी भी पीती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​वनवास में कौन सा फल खाते थे श्रीराम? आज भी कई बीमारियों का है काल​

ऐसी और स्टोरीज देखें