Mar 14, 2024
हुमा कुरैशी ने 28 दिनों में ऐसे किया था वेट लॉस, रोटी ने बनाई थी दूरी
Medha Chawlaहुमा कुरैशी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
IRCTC Bhutan Package37 साल की उम्र में भी हुमा कुरैशी काफी फिट और यंग हैं।
Thursday Morning Wishesहुमा कुरैशी की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी हर किसी के लिए एक इंस्पिरेशन है।
Jaggery Benefits In Pregnancyहुमा कुरैशी ने 28 दिनों में वेट लॉस करके सबको हैरान कर दिया था।
ब्रेकफास्ट में हुमा ओटमील, आमंड मिल्क के साथ आधा सेब और 2 खजूर खाती थीं।
हुमा लंच में 1 कप सलाद, 1 कप पकी हुई सब्जियां और 100 ग्राम चिकन खाती थीं।
डिनर में हुमा वेजीटेबल सूप, आधा कप पकी हुई सब्जियां और 100 ग्राम चिकन या मछली खाती थीं।
वेट लॉस के दौरान हुमा कुरैशी ने रोटी से दूरी बनाई थीं।
हुमा कुरैशी ने इंस्टाग्राम पर अपना पूरा डाइट प्लान भी शेयर किया था।
Thanks For Reading!
Next: इतनी कम खुराक लेकर भी कैसे 20 घंटे काम कर लेती हैं स्मृति ईरानी? ये है फिटनेस सीक्रेट
Find out More