Mar 14, 2024

इतनी कम खुराक लेकर भी कैसे 20 घंटे काम कर लेती हैं स्मृति ईरानी? ये है फिटनेस सीक्रेट

Srishti

पॉलिटिक्स में स्मृति

स्मृति ईरानी पॉलिटिक्स में काफी एक्टिव हैं। वो बीजेपी सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर हैं, यही कारण है कि वो दिन में 20 घंटे काम करती हैं।

Credit: instagram

मालपुआ रेसिपी

काम का प्रेशर

​काम के प्रेशर और बिजी रहने के चलते स्मृति खाना स्किप करती हैं। वो सुबह कॉफी या जूस पीती हैं फिर पूरा दिन कुछ नहीं खातीं।

Credit: instagram

IRCTC Kashmir Holi PKG

हेल्थ का ध्यान

हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में स्मृति से जब उनकी फिटनेस पर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया वो हेल्थ पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती।

Credit: instagram

IRCTC Holi Package

लोगों की गलतफहमी

स्मृति के अनुसार, लोगों को लगता है कि उनके फैटी होने की वजह खूब खाना है लेकिन इसके उलट वो पूरा दिन कुछ नहीं खाती हैं।

Credit: instagram

​अनहेल्दी लाइफस्टाइल​

पूरा दिन कुछ नहीं खाया, डाइट पर ध्यान नहीं देने को स्मृति ने अनहेल्दी लाइफ जीने की वजह बताया है। वो सुबह ब्लैक कॉफी या चाय पीती हैं, फिर कुछ नहीं खातीं।

Credit: instagram

सीक्रेट जूस रेसिपी

जिस दिन डाइट को लेकर वो डिसिप्लिन रहती हैं तब आंवला, चुकंदर, खीरा, अदरक, संतरा, गाजर का जूस पीती हैं।

Credit: instagram

​ड्रमस्टिक सूप​

स्मृति ड्रमस्टिक सूप पीती हैं। वो ड्रमस्टिक, लाल मसूल की दाल, अदरक, प्याज, टमाटर, सेम को बॉइल कर सूप बनाती हैं ताकि आयरन की कमी न हो।

Credit: instagram

20 घंटे काम

स्मृति ने बताया कि जब आप दिन के 20 घंटे काम करते हो तो रियलिस्टिक होना पड़ता है या तो अपने लुक्स, हेल्थ पर ध्यान दे सकते हो या फैमिली, पेरेंट्स- बच्चों पर।

Credit: instagram

डेली रूटीन

स्मृति ने हंसते हुए कहा बस ये 2-3 चीजें वो रोजाना फॉलो करती हैं। बस यही उनकी खूबसूरती और फिटनेस का भी सीक्रेट है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: राहा की मम्मी को प्रेग्नेंसी में इस मिठाई की थी तलब, तभी प्यारी हैं आलिया-रणबीर की गुड़िया

Find out More