ऐसे बनता है गरीबों का सस्ता माउथवॉश.. महकती ताजा सांसों के लिए घर पर बना डाले

Jun 9, 2024

Avni Bagrola

माउथवॉश से सफाई

ताज़ा खुशबुदार सांसों के लिए अक्सर लोग मार्केट में मिल रहे अलग अलग फ्लेवर वाले माउथवॉश इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Canva

Alia Bhatt Diet Secret

सेहत को नुकसान?

हालांकि मार्केट में मिल रहे माउथवॉश हमेशा आपकी ओरल हेल्थ के लिए अच्छे हो ये जरूरी नहीं है। साथ ही इनकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है।

Credit: Canva

Ginger Juice Benefits

घर पर बना डाले

ऐसे में अपने दांतों के लिए अच्छा माउथवॉश आप घर पर देसी तरीकों से तैयार कर सकते हैं।

Credit: Canva

नींबू माउथवॉश

नींबू भी ताज़ा सांसों के लिए अच्छा होता है। आप घर पर हल्के गर्म पानी में थोड़ा सा नींबू का रस डालकर उससे थोड़ी देर कुल्ला कर सकते हैं।

Credit: Canva

हल्दी माउथवॉश

हल्दी में बहुत से एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। आप थोड़े गर्म पानी में हल्दी, बेकिंग सोडा, लौंग डालकर उससे भी कुल्ला कर सकते हैं।

Credit: Canva

मिंट माउथवॉश

बाजार में मिल रहे माउथवॉश में मिंट बहुत इस्तेमाल होता है। आप घर का ताजा पुदीना का पेस्ट पानी में डालकर उससे गार्गल कर सकते हैं।

Credit: Canva

एप्पल साइडर विनेगर

हल्के नमक वाले पानी में एप्पल साइडर विनेगर और कोई एसेंशियल आइल डालकर भी उससे माउथवॉश किया जा सकता है। हालांकि इसको आपको कुछ देर के लिए फ्रिज में रखना होगा।

Credit: Canva

लौंग माउथवॉश

लौंग का सेवन दांतों तो ओरल हाइजीन के लिए काफी अच्छा होता है। आप 5-6 लौंग, दालचीनी पाउडर, मिंट और पानी को 10 मिनट उबालकर उससे कुल्ला कर सकते हैं।

Credit: Canva

एलोवेरा माउथवॉश

पानी में एलोवेरा जूस, बेकिंग सोडा और कोई एसेंशियल ऑइल डालकर माउथवॉश किया जा सकता है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: काला खून, मांस भी काला.. ये है भारत का सबसे महंगा चिकन, खाने से मिलते हैं इतने फायदे

ऐसी और स्टोरीज देखें