Aug 10, 2023

हरी मिर्च है भाग्यश्री की सेहत का राज, इस वजह से खाने संग खाती हैं मजे से

मेधा चावला

खाने में करें शामिल

रुटीन के खाने में हरी मिर्च को खाने के बहुत फायदे हैं। यहां जानें कि अपनी बर्दाश्त की हद में आपके लिए तीखा क्यों जरूरी है।

Credit: Canva

महिलाओं में हार्ट अटैक

स्वाद बढ़ाए

हरी मिर्च से खाने को एक अलग स्वाद और फ्लेवर मिलता है। इससे फूड का टेस्ट बढ़ता है।

Credit: Canva

न्यूट्रिशनल वैल्यू

हरी मिर्च में विटामिन सी, ए और ई भरपूर होते हैं। इसके अलावा इसमें पोटैशियम, मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स भी शामिल रहते हैं।

Credit: Canva

मेटाबॉलिज्म बूस्ट

हरी मिर्च में पाया जाने वाला कंपाउंड इसके तीखेपन की वजह होता है। यह कुछ समय के लिए मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है जिससे कैलोरीज तेजी से खर्च होती हैं।

Credit: Canva

दर्द में आराम

मिर्ची के कंपाउंड में दर्द दूर करने के गुण भी होते हैं। खासतौर पर गठिया के दर्द में।

Credit: Canva

पेट के लिए

कुछ स्टडीज बताती हैं कि कैप्सैकिन खाने को पचाने में भी मदद करता है।

Credit: Canva

भूख पर कंट्रोल

माना जाता है कि तीखी हरी मिर्च खाने से भूख पर भी काबू रहता है। और इस तरह ये वजन कंट्रोल में मदद करता है।

Credit: Canva

कौन खाए

जिन लोग को ज्यादा मसालेदार खाना पचता नहीं है, उनको हरी मिर्च को सीधे तौर पर खाने से परहेज करना चाहिए।

Credit: Canva

कब न खाएं

अगर आपको एसिडिटी की लगातार समस्या रहती है तो बेहतर होगा कि आप लाल मिर्च को खाना अवॉइड करें।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: सफेद अमरूद से ज्यादा सेहतमंद है लाल अमरूद, जानिए 5 बेहतरीन फायदे!

Find out More