गूगल वाले सुंदर पिचाई सुबह उठते से पीते हैं ये देसी चीज, लेते हैं अंबानी-अमिताभ सी डाइट

Feb 26, 2024

अवनि बागरोला

गूगल CEO सुंदर पिचाई

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की इंटेलिजेंस के साथ साथ उनकी सादगी भी अक्सर सुर्खियों में रहती है।

Credit: Instagram

Summer Places

सेहत का ख्याल

सुंदर की सादगी के साथ सेहत का ख्याल रखने वाला भाव भी बहुत सहारनीय है।

Credit: Instagram

Shiva Temples in Delhi

इतनी है उम्र

51 की उम्र में भी बेशक ही सुंदर पिचाई बहुत ज्यादा फिट हैं। उन्हें देखकर जरा नहीं लगता की वे 35 पार भी हैं।

Credit: Instagram

Curry Leaves Water Benefits

क्या है राज

सुंदर पिचाई की फिटनेस के पीछे का राज उनकी सिंपल लाइफस्टाइल, वर्कआउट रूटीन और देसी डाइट है।

Credit: Instagram

डाइट है खास

सुंदर पिचाई भी मुकेश अंबानी की तरह ही शुद्ध शाकाहारी भोजन खाते हैं। वेज के साथ वे प्रोटीन वाली डाइट फॉलो करते हैं, जिसके बहुत फायदे हैं।

Credit: Instagram

सुबह की शुरुआत

सुंदर अपने दिन की शुरुआत एक कप चाय, अंडे और टोस्ट के साथ करते हैं।

Credit: Instagram

कितनी बजे उठते हैं

सुंदर रोज सुबह करीब 6:30 - 7 बजे के आस पास उठते हैं।

Credit: Instagram

वर्कआउट

सुंदर पिचाई कभी कभार शाम को वर्कआउट कर लेते हैं। हालांकि वे दिन भर में कुछ न कुछ फिजिकल एक्टिविटी करते रहने पर खूब फोकस करते हैं।

Credit: Instagram

खूब पसंद है ये खेल

सुंदर पिचाई को क्रिकेट, फुटबॉल खेलना भी काफी पसंद है। जो सेहत बनाने के लिए जबरदस्त होते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दूध नहीं सुबह सुबह पिएं इस छिलके की चाय, जड़ से खत्म होगी यूरिक एसिड की दिक्कत

ऐसी और स्टोरीज देखें