Aug 18, 2023
BY: Medha ChawlaCredit: Canva
Credit: Canva
बाजार में आपको तरह-तरह के ड्राई फ्रूट्स देखने को मिलेंगे। इनकी कीमत भी अलग-अलग होती है।
Credit: Canva
ड्राई फ्रूट्स की जितनी अच्छी क्वालिटी होती है, दाम भी उतने ज्यादा होते हैं।
Credit: Canva
इसके अलावा बाजार में कौड़ियों के भाव पर भी ड्राई फ्रूट्स मिलते हैं, लेकिन इसे खरीदने से बचना चाहिए।
Credit: Canva
दरअसल बाजार में जो ड्राई फ्रूट्स काफी सस्ते दाम मिलते हैं, वो काफी घटिया और नकली होते हैं।
Credit: Canva
अगर आप इन घटिया और नकली ड्राई फ्रूट्स को खाते हैं तो आपका शरीर इससे खराब हो सकता है। शरीर फौलाद बनने के बजाए पंगू हो सकता है।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स