कभी लगातार खांसते थे दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, आजमाईं ये Cough Remedies

कुलदीप राघव

Aug 18, 2023

अरविंद केजरीवाल की खांसी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कई वर्षों से खांसी की समस्या था। सीएम बनने के बाद उन्होंने इसका इलाज कराया और उनका खांसी से निजात मिली। जानें कैसे-

Credit: BCCL/Istock

Teej ke Geet

पहले हुई सर्जरी

केजरीवाल 40 साल से भी ज्यादा समय से खांसी की समस्या से पीड़ित रहे। इसके लिए सबसे पहले बेंगलुरू के नारायण हेल्थ सिटी अस्पताल में उनकी छोटी सी सर्जरी हुई।

Credit: BCCL/Istock

नेचुरल इलाज

इसके पहले आप नेता ने दो बार यहां के जिंदल संस्थान में प्राकृतिक इलाज लिया था जिससे उन्हें काफी फायदा हुआ था।

Credit: BCCL/Istock

नेचुरोपैथी इलाज

केजरीवाल 2016 में खांसी और ब्लड शुगर के इलाज के लिए बेंगलुरु के जिंदल नेचर केयर इंस्टीट्यूट गए थे, जहां वह 10 दिनों तक रहे।

Credit: BCCL/Istock

हाइड्रोथेरेपी

इसके अलावा अरविंंद केजरीवाल ने हाइड्रोथेरेपी की सहायता ली। इलाज में पानी के इस्तेमाल की प्रोसेस को हाइड्रोथेरेपी या जल चिकित्सा कहा जाता है।

Credit: BCCL/Istock

मड थेरेपी

केजरीवाल ने इसी के साथ मड थेरेपी (Mud therapy) की मदद ली। यह वर्षों पुरानी एक चिकित्सा थेरेपी है।

Credit: BCCL/Istock

मसाज

इसके अलावा खांसी के इलाज में मसाज से उन्हें राहत मिली।

Credit: BCCL/Istock

खानपान का ध्यान

केजरीवाल ने इस इलाज के दौरान सादा भोजन किया।

Credit: BCCL/Istock

नियमित योगा

इसके अलावा केजरीवाल ने नियमित रूप से योगा को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाया।

Credit: BCCL/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ...तो ऐसे 20 साल छोटी लगती हैं Shweta Tiwari, ये रहा उनका स्पेशल डाइट प्लान

ऐसी और स्टोरीज देखें