दिन भर में इतनी बार खाना खा जाती हैं अंकिता लोखंडे की सास, कट्टर नियम देख उडेंगे होश

Mar 28, 2024

अवनि बागरोला

विक्की जैन की मम्मी

विक्की जैन की मम्मी बिग बॉस के दौर से ही खूब वायरल हैं। जैन धर्म को कट्टर तरीके से फॉलो करने वाली रंजना जी 60 पार की उम्र में भी काफी यंग लगती हैं।

Credit: Instagram

Vitamin B12 Deficiency

बहू को टक्कर

अंकिता की सास इतनी उम्र में भी बहू और बेटी को खूबसूरती से लेकर फिटनेस तक के मामले में कांटे की टक्कर देती हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Kumaun Package

कैसे हैं फिट?

विक्की की मां रंजना जी खास जैन धर्म और ब्रह्मचर्य को फॉलो करती हैं। और कड़क नियम और सात्विक खाना ही उनकी फिटनेस का सीक्रेट है।

Credit: Instagram

IRCTC Kashmir Package

नहीं खातीं ये

रंजना जी ने बचपन से ही कभी आलू, प्याज तो लहसुन का स्वाद तक नहीं चखा है।

Credit: Instagram

इतनी बार खातीं हैं खाना

रंजना जी दिन भर में केवल एक ही बार खाना खातीं हैं। जिसमें बहुत ही हेल्दी चीजें शामिल होती है, साथ ही वे एक ही बार परोसा हुआ खाना खाती हैं।

Credit: Instagram

समय है खास

विक्की के मम्मी पापा दोनों ही शाम को सूर्यास्त के बाद कुछ भी नहीं खाते और पीते हैं।

Credit: Instagram

तपस्या वाला नियम

उनका ये लाइफस्टाइल बेशक ही किसी तपस्या से कम नहीं है। और ऐसा सात्विक जीवन आपकी हेल्थ के लिए भी अच्छा है।

Credit: Instagram

चुस्त और दुरुस्त

विक्की के मां-बाप इनती उम्र में भी दिन भर काम करते रहते हैं।

Credit: Instagram

बहुत हैं फायदे

इतने रूटीन और नियम से रहने के बहुत से फायदे हैं। जो फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर असर करते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​ब्लोटिंग से छुटकारा के लिए ये चीजें डाइट में शामिल करती हैं भाग्यश्री, जानें फिटनेस मंत्र

ऐसी और स्टोरीज देखें