पतली कमरिया मटकाने के लिए ये देसी ड्राई फ्रूट खाती हैं अनन्या पांडे, ऐसे करतीं हैं सेवन

Mar 23, 2024

अवनि बागरोला

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे की सुंदरता से लेकर परफेक्ट फिजिक का कायल हर कोई है।

Credit: Instagram

IRCTC Jammu PKG

हेल्द फ्रीक

अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए अनन्या काफी हेल्दी रूटीन फॉलो करती हैं।​

Credit: Instagram

Holi Alert

टोन्ड फिगर

टोन्ड फिगर के लिए अनन्या जमकर वर्कआउट करती हैं और क्लीन डाइट लेती हैं।

Credit: Instagram

ये है शामिल

अनन्या की हेल्दी डाइट में रोज एक खजूर जरुर शामिल होता है। जिसे वे पानी आदि के साथ लेना पसंद करती हैं।

Credit: Instagram

Best Holi Places

गजब है फायदे

रोजाना एक खजूर खाना सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। खजूर का सेवन वेट लॉस में भी मदद करता है।

Credit: Instagram

कब्ज की छुट्टी

खजूर खाने से कब्ज समेत पेट की कई दिक्कतों से राहत मिल जाती है।

Credit: Instagram

त्वचा के लिए अच्छी

खजूर में एंटी एजिंग वाले गुण भी होते हैं। जो त्वचा पर नेचुरल निखार लाने में तथा उसे हेल्दी रखने में मदद करता है।

Credit: Instagram

कैसे खाएं

आप रोज करीब 1-2 खजूर सूखाकर खा सकते हैं या फिर भिगोई हुई खजूर खाना भी बढ़िया होता है।

Credit: Instagram

कितनी है कीमत

एक किलो खजूर आपको करीब 180 से लेकर 500 रुपये में मिल जाएंगी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस दाल के सामने चिकन-मटन भी हैं फेल, सद्गुरु भी हैं मुरीद

ऐसी और स्टोरीज देखें