लाडली राहा को अभी से ऐसा खाना खिलातीं हैं आलिया भट्ट, अपने बेबी की डाइट में करें शामिल

Jan 8, 2024

अवनि बागरोला

आलिया-रणबीर की बेटी

लाडली बिटिया राहा को आलिया और रणबीर दोनों ही बहुत नाजों से पाल रहे हैं। खासतौर से कपल का बेटी की ग्रोथ और हेल्थ पर बहुत फोकस रहता है।

Credit: Instagram/Canva

वार्षिक राशिफल 2024

साल भर की हुई राहा

साल भर की राहा कपूर ने चलने से लेकर हल्का हल्का बोलना शुरु कर दिया है।

Credit: Instagram/Canva

विश्व हिन्दी दिवस

बढ़ती बच्ची

ऐसे में बढ़ती बच्ची राहा को आलिया ब्रेस्टफीड करने के साथ सॉलिड खाना भी देती हैं। साल भर के बच्चों के लिए ऐसी डाइट फॉलो करना बहुत जरूरी होता है।

Credit: Instagram/Canva

IRCTC Odisha PKG

डेयरी प्रोडक्ट्स

एक साल के बच्चों की डाइट में दूध, दही, मक्खन जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स शामिल होने ही चाहिए।

Credit: Instagram/Canva

दाल अनाज

इस उम्र में बच्चों के दांत भी आते हैं, वहीं बढ़ते बच्चे की डाइट में दाल का पानी, राजमा, चने जैसे पोषक अनाज जरूर शामिल करें।

Credit: Instagram/Canva

सब्जियां

छोटे बच्चों को एक साल की उम्र के बाद उबली हुई सब्जियों का पानी तो मैश करके सब्जियां भी खिलाना ही चाहिए।

Credit: Instagram/Canva

फल

फलों का पल्प तो मौसमी फल भी अपने एक साल के बच्चे की डाइट में जरूर शामिल करें।

Credit: Instagram/Canva

कितनी बार खिलाएं?

बेबी को दिन में कम से कम तीन से चार बार सब्जियां या फल दाल दे सकते हैं। वहीं दिन में दो बार स्नैक्स भी।

Credit: Instagram/Canva

क्या नहीं खिलाएं?

बच्चे को इतनी उम्र में बहुत मसालेदार, मीठा, जंक, सोडा, केक, कैंडी, कूकी या चिप्स देने से बचे।

Credit: Instagram/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रोजाना इस जूस को पीकर बिना मेकअप के भी सुंदर दिखती हैं 40 साल की Katrina Kaif

ऐसी और स्टोरीज देखें