डायबिटीज का दुश्मन है ये हरा पौधा, खाने नहीं पैर के तलवों में लगाने से होता है ऐसा असर

Srishti

Apr 25, 2024

क्राउन फ्लावर

जंगल-झाड़ियों के बीच आक का पौधा काफी ज्यादा नजर आता है। क्राउन फ्लावर के नाम से जाने जाना वाला ये पौधा खूब काम का है।

Credit: canva

विषैला पौधा

यूं तो ये पौधा काफी विषैला होता है लेकिन इससे कई तरह की दवाईयां बनाई जाती हैं।

Credit: canva

IRCTC Hyderabad Package

डायबिटीज के मरीज

खासतौर से डायबिटीज के मरीजों के लिए तो ये किसी अमृत से कम नहीं है। डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए आप आक के पौधे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: canva

पत्ती,दूध का इस्तेमाल

आक के पेड़ को मदार, अर्क के अलावा अकोवा नाम से भी जाना जाता है। इस पेड़ के पत्तियों, दूध के साथ-साथ फूल का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: canva

Malaria Day 2024 Theme

आक के फायदे

आक में भरपूर मात्रा में एंटी-डिसेंट्रिक, एंटी-सिफिलिटिक, एंटी-रूमेटिक, एंटीफंगल तत्व पाए जाते हैं जो आपको कुष्ठ रोग, डायबिटीज के अलावा कई स्किन समस्याओं, अस्थमा आदि से निजात दिलाते हैं।

Credit: canva

पैर का तलवा

रात में सोते वक्त आक के पत्ते को पैर के तलवे पर रखकर मोजे पहन लें और अगली सुबह को पत्तों को हटा दें। इस प्रक्रिया से भी ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है।

Credit: canva

पत्ते का पाउडर

इसके अलावा आक के पत्ते को सुखाकर इसका पाउडर बना लें। रोजाना 10 एमएल आक की पत्तियों का पाउडर पानी में मिलाकर खाने से भी डायबिटीज कंट्रोल होता है।

Credit: canva

जोड़ो का दर्द

अगर आपको जोड़ों में काफी दर्द हैं तो इसके पत्तों को तवा में हल्का गर्म करके जोड़ों में लगा लें। इससे आराम मिलेगा।

Credit: canva

सावधान!

ध्यान रहे कि आक के पत्तों का दूध जहरीला होता है। इससे कच्चा नहीं खाना चाहिए। न ही ये आंख के संपर्क में आना चाहिए।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रात में सोने से पहले दूध में मिलाकर पी लें ये चीज, शरीर बन जाएगा फौलाद

ऐसी और स्टोरीज देखें