Mar 24, 2024

भांग का हैंगओवर उतारती है ये हर्बल चाय

Srishti

होली का त्योहार

कल यानी 25 मार्च को देशभर में होली का त्योहार सेलिब्रेट किया जाएगा। इस खास मौके पर लोग ठंडाई के साथ-साथ भांग का मजा भी लेते हैं।

Credit: canva

भांग का नशा

अब जिस किसी को भी भांग पसंद है वो बताते हैं कि इसे पीने में मजा काफी आता है लेकिन पीने के बाद जो हैंगओवर होता है, उसकी मतली, उल्टी और सिर चकराना, वो परेशान कर देता है।

Credit: canva

Safety Tips For Asthma Patient

हर्बल चाय

अगर भांग पीने से किसी को हैंगओवर हो गया है, तो इसे ठीक करने के लिए हर्बल चाय की मदद ले सकते हैं। इस चाय से हैंगओवर जल्दी खत्म हो जाता है।

Credit: canva

Holi Best Places

हर्बल चाय रेसिपी

आज हम आपको भांग के हैंगओवर को कम करने वाले हर्बल चाय और उसकी रेसिपी के बारे में डिटेल में बताएंगे।

Credit: canva

​सौंफ वाली चाय ​

सौंफ वाली चाय बनाने के लिए एक बर्तन में पानी उबालना है और फिर इसमें दो चम्मच सौंफ, 1 चम्मच चीनी और 1 इलायची डालना है।

Credit: canva

ऐसे करें सर्व

2 से 3 मिनट के बाद आपको इसके आंच को बंद कर देना है और चाय तो किसी कप में छान लेना है। अब इस कप में 2 से 3 पुदीने की पत्ती डालनी है और चाय सर्व करने के लिए तैयार है।

Credit: canva

अदरक की चाय

भांग का हैंगओवर ठीक करने के लिए अदरक की चाय भी पी सकते हैं। इसे बनाने के लिए दो कप पानी में एक इंच अदरक को कद्दूकस करके डाल दें और इसी के साथ चायपत्ती और तुलसी के पत्ते डालें।

Credit: canva

शहद के साथ पीएं

चाय को 2 से 3 मिनट के लिए उबालना है और फिर एक कप में 2 चम्मच शहद डालकर छान लेना है। आपकी हर्बल टी तैयार है।

Credit: canva

पुदीने की चाय

भांग का हैंगओवर उतारने के लिए पुदीने की चाय भी बेहद असरदार है। इसे बनाने के लिए दो कप पानी उबाल कर आंच बंद कर दें और पुदीने की पत्ती को डालकर बर्तन को ढक दें। बस 5 मिनट के साथ इसे शहद डालकर सर्व करें।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: होली पर चढ़ जाए भांग तो ना हों परेशान, नशा उतारने के ये टिप्स आएंगे काम

Find out More