पुरानी रामायण के आगे फीकी है प्रभास की आदिपुरुष, यहां देखें 7 सबूत

माधव शर्मा

Jun 16, 2023

​लक्ष्मण के किरदार में फीके दिखे सनी सिंह​

आदिपुरुष में लक्ष्मण के किरदार में सनी सिंह को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Credit: Instagram

​सीता हरण का अंतर​

फिल्म आदिपुरुष में सीता हरण को काफी अलग अंदाज से दिखाया गया है, दर्शकों को यह थोड़ा अटपटा लगा है।

Credit: Instagram

​पहले दिन शतक जड़ेगी आदिपुरुष?​

Credit: Times Now Digital

पहले दिन शतक जड़ेगी आदिपुरुष?

​राम-रावण का युद्ध​

रामानंदसागर की रामायण में राम और रावण का युद्ध काफी रियल लगता है, हालांकि 'आदिपुरुष' में यह फाइट बचकानी लग रही है।

Credit: Instagram

You may also like

हनुमान जी की नजर से दर्शक देखेंगे आदिपुर...
Adipurush Fan Review: जय श्रीराम के नारो...

​सीता का किरदार​

वैसे तो कृति सेनन ने भी आदिपुरुष में माता सीता का बेहतरीन किरदार निभाया है, हालांकि पुरानी रामायण में माता सीता के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है।

Credit: Instagram

​पुराने हनुमान लगे बेहतर​

रामानंदसागर की रामायण में हनुमान के किरदार को आदिपुरुष के हनुमान के किरदार से काफी दमदार बताया जा रहा है।

Credit: Instagram

​प्रभास के चेहरे पर नहीं दिखी सौम्यता​

कई दर्शकों का मानना है कि प्रभास के चेहरे पर वो प्रभु श्रीराम वाली सौम्यता नजर नहीं आ रही है।

Credit: Instagram

​रावण का बचकाना किरदार​

सैफ अली खान ने आदिपुरुष में रावण का रोल निभाया है, हालांकि सैफ को इसके लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हनुमान जी की नजर से दर्शक देखेंगे आदिपुरुष की जीवनगाथा, आरती की थाली लेकर पहुंचे दर्शक​

ऐसी और स्टोरीज देखें