हनुमान जी की नजर से दर्शक देखेंगे आदिपुरुष की जीवनगाथा, आरती की थाली लेकर पहुंचे दर्शक

टाइम्स नाउ नवभारत

Jun 16, 2023

​एक सीट हनुमान के नाम ​

आदिपुरुष फिल्म देखने के लिए स्वयं भगवान हनुमान को थियेटर में एक सीट दी गई है। हर थियेटर में एक सीट हनुमान जी के नाम की ख़ाली रखी जाएगी।

Credit: Twitter

​आदिपुरुष की धूम ​

दर्शकों में आदिपुरुष का ज़बरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। सभी थियेटर में जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं।

Credit: Twitter

आदिपुरुष में जानकी को लेकर हुआ विवाद

​पूजा की थाली लेकर आए दर्शक ​

फर्स्ट डे फर्स्ट शो में दर्शक आरती की थाली लेकर आए हैं और पूजा करते हुए हनुमान जी को विराजमान किया गया है।

Credit: Twitter

​फ़र्स्ट रो में आखिरी सीट ​

हनुमान जी के नाम की हर थियेटर में सीट रिजर्व रखी गई है। आपको बता दें कि फ़र्स्ट रो में सबसे आखिरी सीट को हनुमान जी के नाम पर खाली रखा जाएगा।

Credit: Twitter

​मौजूद होंगे हनुमान ​

मान्यता है कि जहां पर भी श्री राम का पाठ होता है वहाँ पर हनुमान जी जरूर आते हैं। यही कारण है कि मेकर्स ने एक सीट हनुमान जी के नाम पर रखी है।

Credit: Twitter

​हनुमान को किया सबसे ज्यादा पसंद ​

दर्शकों को देवदत्त नागे भगवान हनुमान के रूप में खूब पसंद आ रहे हैं। एक्टिंग से लेकर एक्शन तक हर सीन में हनुमान को सराहा जा रहा है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Adipurush Fan Review: जय श्रीराम के नारों से गूंजे थियेटर, आदिपुरुषका बजा डंका

ऐसी और स्टोरीज देखें