Jun 16, 2023

​Adipurush Fan Review: जय श्रीराम के नारों से गूंजे थियेटर, आदिपुरुष का बजा डंका​

टाइम्स नाउ नवभारत

आदिपुरुष की धूम

इस साल की मोस्ट अवेटेड मूवी आदिपुरुष आज थियेटर आ चुकी है। मूवी को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज़ नजर आ रहा है।पहले ही दिन फिल्म छप्पर फाड़ कमाई कर सकती है।

Credit: Instagram

​पसंद आई राघव जानकी की जोड़ी ​

दर्शकों को प्रभास और कृति सेनन की जोड़ी खूब पसंद आ रही है। दोनों को भगवान राम और सीता के रूप में खूब पसंद किया जा रहा है।

Credit: Instagram

​हनुमान को किया सबसे ज्यादा पसंद ​

दर्शकों को देवदत्त नागे भगवान हनुमान के रूप में खूब पसंद आ रहे हैं। एक्टिंग से लेकर एक्शन तक हर सीन में हनुमान को सराहा जा रहा है।

Credit: Instagram

​फीके पड़े लक्ष्मण ​

हालांकि दर्शकों को सनी सिंह लक्ष्मण के किरदार में फीके नज़र आ रहे हैं। फैंस उन्हें लक्ष्मण के किरदार के लिए ट्रोल कर रहे हैं।

Credit: Instagram

​कमाल लगे VFX ​

दर्शकों को फिल्म का VFX धमाकेदार लग रहा है।फैंस को फिल्म का एक-एक दृश्य मोहित कर रहा है।

Credit: Instagram

​म्यूजिक ने किया मंत्रमुग्ध​

आदिपुरुष का म्यूजिक सभी को खूब पसंद आ रहा है।जय श्री राम से लेकर शिवस्त्रोत तक हर गाना मंत्रमुग्ध कर रहा है।

Credit: Instagram

​थिएटर में लगे नारे ​

फर्स्ट डे फर्स्ट शो में ही सभी शो फूल हो गए हैं। सभी थियेटर में जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं।

Credit: Instagram

​पहले दिन करेगी इतनी कमाई ​

उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म पहले दिन छप्परफाड़ कमाई कर सकती है। फिल्म को बम्पर ओपनिंग मिलने वाली है

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आदिपुरुष के दर्शन करने स्वयं पहुंचे वीर हनुमान, थिएटर में हुई जय जयकार

ऐसी और स्टोरीज देखें