​इन 7 फिल्मों ने वर्ल्डवाइड पहले दिन किया 100 करोड़ का कलेक्शन, मेकर्स की फटी रह गई आंखें

प्रियंका झा

Sep 8, 2023

जवान

रिपोर्ट्स के अनुसार, जवान ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 150 करोड़ की कमाई की है।

Credit: instagram

IND VS PAK LIVE SCORE

पठान

शाहरुख खान की पठान ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 106 करोड़ का बिजनेस किया था।

Credit: instagram

IND-PAK MATCH LIVE

केजीएफ चैप्टर 2

यश की केजीएफ चैप्टर 2 ने वर्ल्डवाइड 165. 1 करोड़ की कमाई की थी।

Credit: instagram

WATCH IND-PAK MATCH LIVE

आरआरआर

जूनियर एनटीआर और रामचरण की आरआरआर ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 225 करोड़ की कमाई की थी।

Credit: instagram

बाहुबली 2

प्रभास की बाहुबवी 2 ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

Credit: instagram

साहो

साहो ने वर्ल्डवाइड पहले दिन 125 करोड़ का बिजनेस किया था।

Credit: instagram

2.0

रजनीकांत और अक्षय की 2.0 ने वर्ल्डवाइड 105 करोड़ की कमाई की थी।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन 9 बॉलीवुड सितारों के कैमियो ने पलटी फिल्म की काया, खा गए मेन लीड का रोल

ऐसी और स्टोरीज देखें