उत्तर प्रदेश के इस गांव को कहा जाता है फौजियों का गांव, हर घर से एक सैनिक

Aditya Singh

May 10, 2024

कुल इतने गांव

भारत में कुल 6 लाख से ज्यादा गांव हैं।

Credit: Istock/Social-Media

IAS Success Story

इस गांव को कहा जाता है फौजियों का गांव

लेकिन यहां हम आपको भारत के एक ऐसे गांव के बारे में बताएंगे जिसे फौजियों का गांव कहा जाता है।

Credit: Istock/Social-Media

हर घर से एक जवान

इस गांव के लगभग हर घर से सेना में एक जवान है।

Credit: Istock/Social-Media

सबसे बड़ा गांव

इतना ही नहीं यह गांव भारत के सबसे बड़े गांव की लिस्ट में सबसे ऊपर है।

Credit: Istock/Social-Media

यूपी का कौन सा गांव

बता दें यहां हम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के गहमर गांव की बात कर रहे हैं।

Credit: Istock/Social-Media

कितनी है गांव की आबादी

साल 2011 की जनगणना के मुताबिक गहमर गांव की आबादी 1 लाख 20 हजार से ज्यादा है।

Credit: Istock/Social-Media

कितना है गांव का क्षेत्रफल

गहमर गांव का कुल क्षेत्रफल 4,364 से एकड़ है।

Credit: Istock/Social-Media

इतने लोग सेना में कार्यरत

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गांव में करीब 12 हजार से ज्यादा लोग सेना में कार्यरत हैं।

Credit: Istock/Social-Media

गांव का इतिहास काफी पुराना

इस गांव का इतिहास काफी पुराना है। गाजीपुर जिले का यह गांव 1530 में बसा था।

Credit: Istock/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चार अक्षर का मेरा नाम, पानी पीकर करता काम, पानी मेरा आधा नाम, खाने की चीज हूं मैं

ऐसी और स्टोरीज देखें