May 10, 2024
भारत में कुल 6 लाख से ज्यादा गांव हैं।
Credit: Istock/Social-Media
लेकिन यहां हम आपको भारत के एक ऐसे गांव के बारे में बताएंगे जिसे फौजियों का गांव कहा जाता है।
Credit: Istock/Social-Media
इस गांव के लगभग हर घर से सेना में एक जवान है।
Credit: Istock/Social-Media
इतना ही नहीं यह गांव भारत के सबसे बड़े गांव की लिस्ट में सबसे ऊपर है।
Credit: Istock/Social-Media
बता दें यहां हम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के गहमर गांव की बात कर रहे हैं।
Credit: Istock/Social-Media
साल 2011 की जनगणना के मुताबिक गहमर गांव की आबादी 1 लाख 20 हजार से ज्यादा है।
Credit: Istock/Social-Media
गहमर गांव का कुल क्षेत्रफल 4,364 से एकड़ है।
Credit: Istock/Social-Media
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गांव में करीब 12 हजार से ज्यादा लोग सेना में कार्यरत हैं।
Credit: Istock/Social-Media
इस गांव का इतिहास काफी पुराना है। गाजीपुर जिले का यह गांव 1530 में बसा था।
Credit: Istock/Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स