चार अक्षर का मेरा नाम, पानी पीकर करता काम, पानी मेरा आधा नाम, खाने की चीज हूं मैं
Neelaksh Singh
पहेलियां बहुत ही मजेदार चीज होती हैं, इन्हें सिर्फ टाइम पास की चीज या किसी तरह को खेल कहना गलत होगा। यह तो हमें बतलाती है कि हमारी सोचने समझने की क्षमता कितनी है।
पहेलियों के बहाने यह पता चलता है कि हमारा दिमाग कितना अच्छा चलता है, और हम आंसर के कितने करीब पहुंच पाते हैं। यानी इन्हें आप आईक्यू सवाल भी कह सकते हैं।
Credit: canva
सवाल के हरेक भाग पर करें गौर
चार अक्षर का मेरा नाम, यानी इसका आंसर केवल चार अक्षर से बना है।
Credit: canva
पानी पीकर करता काम
चार अक्षर से बनने वाले इस जवाब में मुख्य काम पानी का है।
Credit: canva
पानी मेरा आधा नाम
अब यदि चार अक्षर का नाम है, तो उसमें से आधा नाम 'पानी' है। यह तो अपने आप में बड़ा हिंट हो गया। अब आपको बस बाकी दो अक्षर के बारे में सोचना है।
Credit: canva
सवाल का आखिरी भाग
खाने की चीज हूं मैं, यह जो भी है खाने की चीज है। चलिए अब जल्दी करिये, क्योंकि पहेलियों या ब्रेन गेम के लिए ज्यादा समय नहीं लिया जाता है।
Credit: canva
हिंट
चार अक्षर से बना है यह शब्द, इसका आधा नाम पानी है। यह एक खाने की चीज है, और भारतभर में कोने कोने में जमकर पसंद किया जाता है, लोग चटकारे लेकर खाते हैं।
Credit: canva
नहीं आया जवाब
अगर अब भी जवाब नहीं आया तो, या तो पहले आसपास किसी से पूछ कर देख लीजिए, फिर आंसर मैच करिये, या फिर अगले पेज पर सीधे आंसर देख लीजिए।
Credit: canva
जवाब
पानी पूरी
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: भारत में कब और कहां से आया आलू? जानें किस देश में होती है सबसे ज्यादा पैदावार