Apr 11, 2024
ज्यादातर लोगों ने यही पढ़ा है कि शरीर के हर हिस्से या अंग तक खून पहुंचता है, तभी सारे अंग संचालित होते हैं।
Credit: canva
लेकिन एक ऐसा भी हिस्सा है जो खून नहीं बल्कि किसी और चीज से संचालित होता है, और इसे आप सबसे जरूरी अंगों में से एक कह सकते हैं।
Credit: canva
कॉर्निया नाम तो आपने सुना होगा, यहां खून नहीं पहुंचता है।
Credit: canva
कार्निया आंखों के ऊपर मौजूद एक पारदर्शी परत है। बता दें कि कॉर्निया शरीर का इतना जरूरी हिस्सा है कि बिना कॉर्निया के आप अपनी आंखों से देख भी नहीं सकते हैं।
Credit: canva
कॉर्निया आपकी आंख को रोशनी पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है, ताकि आप स्पष्ट रूप से देख सकें।
Credit: canva
यह इतना संवेदनशील भाग होता है कि यदि यहां चोट लग जाए या यह हिस्सा संक्रमित हो जाए, तो दिखना भी बंद हो सकता है।
Credit: canva
अब रही बात यह संचालित कैसे होती है, तो बता दें, कॉर्निया तक खून आपूर्ति की जरूरत नहीं है, लेकिन यहां ऑक्सीजन पहुंचना जरूरी है।
Credit: canva
कॉर्निया सीधे हवा से ऑक्सीजन लेती है, और अपना कार्य करती है। कॉर्निया को मेडिकल साइंस में 'the window to the eye' के नाम से भी संदर्भित किया जाता है।
Credit: canva
कॉर्निया बाहरी गंदगी, मलबे, कीटाणुओं और बहुत कुछ को बाहर रखने में मदद करता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स