Apr 11, 2024

QS World Ranking में JNU नंबर 1, भारत के इन कॉलेजों ने बनाई जगह

Ravi Mallick

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की ताजा लिस्ट जारी हुई है। इस लिस्ट में भारत के कई कॉलेजों के नाम हैं।

Credit: IStock/Facebook

Current Affairs Question Answer

69 कॉलेज शामिल

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप 500 में 424 इंस्टीट्यूट के साथ 69 भारतीय विश्वविद्यालयों ने रैंकिंग में जगह बनाई।

Credit: IStock/Facebook

JNU को रैंक 1

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की लिस्ट में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी JNU को भारत में नंबर यूनिवर्सिटी घोषित किया गया है।

Credit: IStock/Facebook

JNU का वर्ल्ड रैंक

भारत का टॉप रैंक वाला विश्वविद्यालय डेवलपमेंट स्टडीज के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, JNU है। इसे वर्ल्ड लेवल पर 20वां रैंक प्राप्त है।

Credit: IStock/Facebook

IIM Ahmedabad का नाम

टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में IIM अहमदाबाद का भी नाम है जो बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज के लिए 22वें स्थान पर हैं।

Credit: IStock/Facebook

डेंटिस्ट्री में इस कॉलेज का नाम

सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज (Deemed University) ने डेंटिस्ट्री इंस्टीट्यूट में विश्व स्तर पर 24वां स्थान हासिल किया है।

Credit: IStock/Facebook

टॉप 50 में कई कॉलेज

बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज में टॉप 50 में भारत के कई कॉलेज शामिल हैं। इस साल भारतीय कॉलेजों के रैंक में सुधार देखा गया है।

Credit: IStock/Facebook

IIM Calcutta और बेंगलुरु का नाम

टॉप 50 में IIM Calcutta और IIM Bangalore का भी नाम है। QS World Ranking की वेबसाइट topuniversities.com पर आप पूरी लिस्ट देख सकते हैं।

Credit: IStock/Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितनी है KVS क्लास 1 की फीस, 3 महीने के इतने रुपये

ऐसी और स्टोरीज देखें