Apr 11, 2024
Credit: IStock/Facebook
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप 500 में 424 इंस्टीट्यूट के साथ 69 भारतीय विश्वविद्यालयों ने रैंकिंग में जगह बनाई।
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की लिस्ट में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी JNU को भारत में नंबर यूनिवर्सिटी घोषित किया गया है।
भारत का टॉप रैंक वाला विश्वविद्यालय डेवलपमेंट स्टडीज के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, JNU है। इसे वर्ल्ड लेवल पर 20वां रैंक प्राप्त है।
टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में IIM अहमदाबाद का भी नाम है जो बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज के लिए 22वें स्थान पर हैं।
सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज (Deemed University) ने डेंटिस्ट्री इंस्टीट्यूट में विश्व स्तर पर 24वां स्थान हासिल किया है।
बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज में टॉप 50 में भारत के कई कॉलेज शामिल हैं। इस साल भारतीय कॉलेजों के रैंक में सुधार देखा गया है।
टॉप 50 में IIM Calcutta और IIM Bangalore का भी नाम है। QS World Ranking की वेबसाइट topuniversities.com पर आप पूरी लिस्ट देख सकते हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स