Oct 25, 2023
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा देशभर में कई कठिन परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है।
Credit: Pixabay/Instagram
इन प्रतियोगी परीक्षाओं में ऐसे ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनके जवाब खोजने में पसीने आ जाते हैं।
Credit: Pixabay/Instagram
इस परीक्षा में भूगोल से संबंधित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं।
Credit: Pixabay/Instagram
अच्छे अच्छे धुरंधर भूगोल के इन सवालों का जवाब नहीं दे पाते हैं।
Credit: Pixabay/Instagram
आईएएस के इंटरव्यू में पूछा गया कि कौन सा देश बिल्कुल पृथ्वी के Centre पर पड़ता है।
Credit: Pixabay/Instagram
घाना (Ghana) वो देश है, जो पृथ्वी के सेंटर पर पड़ता है।
Credit: Pixabay/Instagram
इस सवाल का जवाब खोजने के लिए आपको पृथ्वी की भौगोलिक स्थिति पर नजर मारनी होगी।
Credit: Pixabay/Instagram
धरती का केंद्र जीरो डिग्री उत्तर और जीरो डिग्री पूर्व है। घाना पृथ्वी के सेंटर के नजदीक अफ्रीकी महाद्वीप में स्थित एक देश है।
Credit: Pixabay/Instagram
यह देश पृथ्वी के सेंटर से करीब 380 मील की दूरी पर स्थित है। ऐसे में इस देश का इस्तेमाल लैंडमार्क के तौर पर किया जाता है। जब भी पृथ्वी के केंद्र से किसी स्थान की दूरी मापनी होती है, तो उसे घाना से नापा जाता है।
Credit: Pixabay/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स