Aug 17, 2023
Credit: Instagram
गौरव 2013 में यूपीएससी टॉपर रहे थे। इस परीक्षा में उन्होंने 975 अंक प्राप्त किए थे।
साल 2014 की यूपीएससी टॉपर ईरा सिंघल ने परीक्षा में 1082 अंक पाए थे।
टीना डाबी ने साल 2015 में 1063 अंकों के साथ टॉप किया था।
नंदिनी साल 2016 की यूपीएससी टॉपर थीं। उनके इस परीक्षा में 1120 मार्क्स थे।
अनुदीप ने 1126 अंकों के साथ 2017 में टॉप किया था।
साल 2018 में कनिष्क 1121 अंकों के साथ यूपीएससी टॉपर बनें थे।
प्रदीप 1072 अंकों के साथ साल 2019 के यूपीएससी टॉपर रह चुके हैं।
शुभम कुमार में यूपीएससी परीक्षा 2020 में 1072 अंकों से टॉप किया था।
श्रुति शर्मा ने यूपीएससी परीक्षा में 1105 अंक हासिल किए थे। वह साल 2021 की टॉपर थीं।
इशिता किशोर ने यूपीएससी परीक्षा 2022 में 1094 अंकों के साथ टॉप किया था।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स