देश का सबसे महंगा मेडिकल कोर्स डी वाई पाटिल मेडिकल कॉलेज में होता है, जो कि नवी मुंबई में है। इस फीस में छात्रावास शुल्क भी शामिल है।
Credit: canva
कैसे देना होता है पैसा
इस डिग्री की कुल लागत की बात करें, तो 1.35-1.40 करोड़ रुपये के बीच है। हालांकि यह रकम एक साथ नहीं भरनी होती है, इस वार्षिक रूप से जमा करना होता है।
Credit: canva
साढ़े चार साल का है कोर्स
एक साल में करीबन 30.5 लाख रुपये भरने की जरूरत होती है। यहा एमबीबीएस पूरा करने के लिए आपको साढ़े चाल साल देने होंगे।
Credit: canva
अन्य कॉलेज में है महंगी फीस
अत्यधिक फीस वसूलने वाला डी वाई पाटिल मेडिकल कॉलेज देश का एकमात्र डीम्ड कॉलेज नहीं है। तमिलनाडु व अन्य राज्यों में ऐसे कई मेडिकल कॉलेज हैं, जहां 25 लाख रुपये से अधिक वार्षिक शुल्क लिया जाता है।
Credit: canva
चेन्नई के श्री रामचन्द्र मेडिकल कॉलेज की फीस 28.13 लाख रुपये है।
चेन्नई का एसआरएम मेडिकल कॉलेज 27.2 लाख रुपये वार्षिक फीस के साथ तमिलनाडु में दूसरे स्थान पर है। हालांकि इस कुल शुल्क में वार्षिक ट्यूशन और छात्रावास खर्च शामिल हैं।
Credit: canva
सरकारी कॉलेज में सवा से डेढ़ लाख का खर्चा
देश में जहां करोड़ो रुपये की फीस देनी होती है, वहीं महाराष्ट्र के एक सरकारी कॉलेज में मेडिकल डिग्री के लिए छात्रों को प्रति वर्ष 1.3 लाख रुपये का खर्च आता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: देश का इकलौता IPS अधिकारी, जिसने काटी थी सात साल की सजा! आज भी माफिया खाते हैं खौफ