Oct 25, 2023
टीचर्स को दुनिया का सबसे सम्मानित पेशा माना जाता है।
Credit: Pixabay/Istock
शिक्षक व्यक्ति निर्माण का कार्य करते हैं, इसलिए उनका योगदान समाज में बाकी सभी से अधिक है।
Credit: Pixabay/Istock
शिक्षकों के पेशे को सम्मानित करने के लिहाज से अच्छा वेतन दिया जाता है।
Credit: Pixabay/Istock
भारत में शिक्षकों का औसत वेतन 734007.59 रुपये ($8,828) सालाना है।
Credit: Pixabay/Istock
क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान अपने शिक्षकों को कितना वेतन देता है।
Credit: Pixabay/Istock
पाकिस्तान में शिक्षकों की औसत तनख्वाह 216427.48 रुपये ($2,603) है।
Credit: Pixabay/Istock
OECD रिपोर्ट के अनुसार, लक्जमबर्ग ऐसा देश है जो शिक्षकों को सबसे ज्यादा सैलरी देता है।
Credit: Pixabay/Istock
लक्जमबर्ग अपने शिक्षकों को औसत $104,846 सालाना देता है। जबकि जर्मनी $85,049, नीदरलैंड $70,899 और कनाडा $70,331 देता है।
Credit: Pixabay/Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स