रेलवे में टेक्नीशियन की होती है गजब की सैलरी, मिलती है य​ह सुविधा

Neelaksh Singh

Apr 26, 2024

रेलवे में टेक्नीशियन का सैलरी

सबसे पहले यह जान लें कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) 7वें वेतन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार सैलरी तय करता है।

Credit: canva

केवीएस में एडमिशन कैसे मिलता है?

रेलवे में टेक्नीशियन का वेतन

रेलवे में तकनीशियन सिग्नल 1 पद के लिए नियुक्त उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन पैकेज के साथ कई दूसरी सुविधाएं भी मिलती हैं।

Credit: canva

रेलवे में टेक्नीशियन की शुरुआती सैलरी

आरआरबी तकनीशियन ग्रेड I को 29,200 रुपये वेतन दिया जाता है और तकनीशियन ग्रेड III के लिए 19,900 रुपये वेतन फिक्स है।

Credit: canva

सैलरी के साथ शानदार भत्ते

आरआरबी तकनीशियन ग्रेड 3 मूल वेतन के अलावा कई तरह के शानदार भत्ते भी मिलते हैं।

Credit: canva

मकान किराया भत्ता, महंगाई भत्ता

आरआरबी तकनीशियन को भत्ते के तौर पर कई बोनस और लाभ भी दिए जाते हैं जिससे मकान किराया भत्ता, महंगाई भत्ता आदि शामिल है।

Credit: canva

कहां से करते हैं अप्लाई

जो उम्मीदवार रेलवे की तरफ से निकलने वाली नौकरियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, या लेटेस्ट नौकरी का पता करना चाहते हैं वे rrbapply.gov.in पर जा सकते हैं।

Credit: canva

बड़ी संख्या में आती है नौकरी

बता दें अभी इसी माह अप्रेल में तकनीशियन के 9,144 पदों पर आवेदन के लिए विंडो बंद हुई है, ऐसे में इंडियन रेलवे हर बार बड़ी संख्या में तकनीशियन की भर्ती करता है।

Credit: canva

टेक्नीशियन ग्रेड 1 के लिए योग्यता

रेलवे में तकनीशियन बनने के लिए उम्मीदवारों के पास निर्धारित विषयों में बीएससी डिग्री व इंजीनियरिंग डिग्री मांगी जाती है। इसके अलावा तीन वर्षीय डिप्लोमा धारक भी आवेदन कर सकते हैं।

Credit: canva

टेक्नीशियन ग्रेड 3 के लिए योग्यता

Technician Grade 3 के लिए निर्धारित विषयों में आईटीआई प्रमाणपत्र के साथ दसवीं पास होना जरूरी है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दो साल फोन से दूरी, UPSC में शानदार रैंक, बनीं इनकम टैक्स ऑफिसर

ऐसी और स्टोरीज देखें