Feb 22, 2024
इसलिए आज एक बहुत की कॉमन कहावत के बारे में जानेंगे, जो कि हिंदी बोले जाने वाले हर घर में प्रयोग होता है।
Credit: canva
आपने जरूर सुना होगा - नाम लिया और शैतान हाजिर। क्या आज से पहले इसकी इंग्लिश सुनी है आपने।
Credit: canva
एक्सपर्ट भी कहते हैं कि अपनी कम्युनिकेशन को हमेशा स्मार्ट रखना चाहिए, फिर चाहे आप किसी छोटे से बात करें, या बड़े से।
Credit: canva
कम्युनिकेशन को स्मार्ट करने का बेस्ट तरीका है आप हिंदी कहावतों को जरूरत के समय बोलें।
Credit: canva
कहावतों का प्रयोग सिर्फ जानकार लोग ही करते हैं, इससे पता चलता है कि आपके पास अच्छे शब्दों का भंडार है।
Credit: canva
और अगर आप कहावतों को हिंदी में बोलने के बाद अंग्रेजी में भी बोलते हैं तो यह आपकी विशेष पहचान बनाने में मदद करेगा।
Credit: canva
नाम लिया और शैतान हाजिर को अंग्रेजी में कहेंगे - Speak of the Devil and the Devil is here
Credit: canva
जिसकी बात हो रही हो और यदि वो उसी समय पर वहां आ जाए, तो ऐसी स्थिति में 'नाम लिया और शैतान हाजिर' कहते हैं।
Credit: canva
रमेश और उनकी पत्नी महिमा अपने इकलौते बच्चे की बात कर रहे थे, कि तभी उनका बच्चा स्कूल से आ गया। यहां पर कहा जा सकता है - नाम लिया और शैतान हाजिर
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स