नाम लिया और शैतान हाजिर, इसकी इंग्लिश जानकार हो जाएंगे हैरान

नीलाक्ष सिंह

Feb 22, 2024

प्रसिद्ध कहावत

इसलिए आज एक बहुत की कॉमन कहावत के बारे में जानेंगे, जो कि हिंदी बोले जाने वाले हर घर में प्रयोग होता है।

Credit: canva

IPS Anshika Verma Success Story

नाम लिया और शैतान हाजिर

आपने जरूर सुना होगा - नाम लिया और शैतान हाजिर। क्या आज से पहले इसकी इंग्लिश सुनी है आपने।

Credit: canva

सभी से करें अच्छी कम्युनिकेशन

एक्सपर्ट भी कहते हैं कि अपनी कम्युनिकेशन को हमेशा स्मार्ट रखना चाहिए, फिर चाहे आप किसी छोटे से बात करें, या बड़े से।

Credit: canva

स्मार्ट कम्युनिकेशन

कम्युनिकेशन को स्मार्ट करने का बेस्ट तरीका है आप हिंदी कहावतों को जरूरत के समय बोलें।

Credit: canva

कहावतों से फायदा

कहावतों का प्रयोग सिर्फ जानकार लोग ही करते हैं, इससे पता चलता है कि आपके पास अच्छे शब्दों का भंडार है।

Credit: canva

कहावतों की विशेष पहचान

और अगर आप कहावतों को हिंदी में बोलने के बाद अंग्रेजी में भी बोलते हैं तो यह आपकी विशेष पहचान बनाने में मदद करेगा।

Credit: canva

नाम लिया और शैतान हाजिर की अंग्रेजी

नाम लिया और शैतान हाजिर को अंग्रेजी में कहेंगे - Speak of the Devil and the Devil is here

Credit: canva

नाम लिया और शैतान हाजिर का प्रयोग

जिसकी बात हो रही हो और यदि वो उसी समय पर वहां आ जाए, तो ऐसी स्थिति में 'नाम लिया और शैतान हाजिर' कहते हैं।

Credit: canva

उदाहरण

रमेश और उनकी पत्नी महिमा अपने इकलौते बच्चे की बात कर रहे थे, कि तभी उनका बच्चा स्कूल से आ गया। यहां पर कहा जा सकता है - नाम लिया और शैतान हाजिर

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कैसे बनते हैं PILOT, सैलरी और रुतबा आईएएस के बराबर

ऐसी और स्टोरीज देखें