कैसे बनते हैं PILOT, सैलरी और रुतबा आईएएस के बराबर

Aditya Singh

Feb 22, 2024

पायलट बनने की ख्वाहिश

बचपन से ही बच्चे डॉक्टर इंजीनियर या पायलट बनने की ख्वाहिश रखते हैं।

Credit: istock

पायलट बनने का सपना

वहीं 10वीं 12वीं पास करने के बाद कई युवा पायलट बनने का सपना देखते हैं।

Credit: istock

कैसे बनते हैं पायलट

ऐसे में यहां हम आपको बताएंगे कि पायलट कैसे बनते हैं? पायलट को कितनी सैलरी और क्या सुविधाएं मिलती हैं।

Credit: istock

दो विकल्प

बता दें यदि आप पायलट बनना चाहते हैं तो आपके पास दो विकल्प होते हैं।

Credit: istock

आईएएफ या कमर्शियल

पहला भारतीय वायु सेना में शामिल होकर अपने सपनों को उड़ान दे सकते हैं। वहीं दूसरा विकल्प कमर्शियल पायलट का लाइसेंस हासिल करना होता है।

Credit: istock

योग्यता

ध्यान रहे पायलट बनने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार फिजिकल और मैंटली स्वस्थ होना चाहिए।

Credit: istock

आईएएफ के लिए परीक्षाएं

भारतीय वायु सेना में पायलट बनने के लिए आपको एनडीए, एएफसीएटी या सीडीएसई की परीक्षा क्वालफाई करना होगा।

Credit: istock

कितनी होती है आईएएफ पायलट की सैलरी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर को 56,100 से 1,10700 रुपये दिया जाता है। जबकि फ्लाइंग लेफ्टिनेंट को 61,300 से 1,20,900 रुपये दिया जाता है। वहीं विंग कमांडर की सैलरी सबसे ज्यादा होती है।

Credit: istock

कमर्शियल पायलट

कमर्शियल पायलट की सैलरी एयरलाइंस पर निर्भर करती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक कमर्शियल पायलट को प्रतिमाह 1.67 लाख रुपये दिया जाता है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: स्टीव जॉब्स के मोटिवेशनल कोट्स, छात्रों को दिखाएंगे सफलता का मार्ग

ऐसी और स्टोरीज देखें