Aug 17, 2023
Credit: iStock
कई लोग अच्छी कमाई की चाहत में गांवों से शहरों की ओर रुख कर रहे हैं।
देश में एक ऐसा गांव भी है, जहां हर एक आदमी लाखों में कमाता है।
इस गांव का नाम दुनिया के सबसे अमीर गांवों में शामिल हैं।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं गुजरात के मधापार गांव की।
इस गांव की आबादी करीब 92000 है और यहां करीब 7600 घर मौजूद हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस गांव में कुल 17 बैंक हैं और इसमें लगभग 5000 करोड़ रुपए जमा है।
मधापार के ज्यादातर घरों के लोग विदेश में बसे हुए हैं। इन लोगों ने विदेश में खूब पैसे कमाए और अपने घर परिवार को भी समृद्ध बनाया।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स