Nov 21, 2023
यह सवाल पढ़कर अच्छे अच्छे सिर पकड़ने पर मजबूर हो जाएंगे, और सोचने लगेंगे भला यह कौन सी सब्जी है।
Credit: canva
बता दें, यह बहुत ही आम सब्जी है, जिसे भारत में खूब पसंद किया जाता है।
Credit: canva
आज के समय में हमें हर तरह की शिक्षा लेनी चाहिए, भले वह सामान्य ज्ञान या करेंट अफेयर्स हो अथवा नहीं।
Credit: canva
यह सवाल किसी इंटरव्यू में पूछा जाए या नहीं, इससे भी जरूरी है कि आप आसपास के लोगों जैसे दोस्तों, परिवार वालों या रिश्तेदारों के आगे पूछ कर उनका आंसर चेक कर सकते हैं।
Credit: canva
लगभग हर घर में ही बनाया जाता है, और इसे कई तरीको से भी बनाया जा सकता है।
Credit: canva
हजारो बार इसका नाम सुनने के बाद भी हम नहीं जान पाए कि इस एक शब्द में देश, भाषा और जिला का नाम छिपा है।
Credit: canva
चलिए एक और हिंट देते हैं, यह दिखने में हरी है लेकिन इसे हरी सब्जियों में गिना नहीं जाता है।
Credit: canva
इस सब्जी का नाम है भिंडी, जिसे ज्यादातर घरों में बनाया खाया है। कोई साधारण भिंडी पसंद करता है, तो कोई मसाला या दही या फ्राई भिंडी का स्वाद चखना चाहता है।
Credit: canva
भिंडी में देश, भाषा व जिला तीनों छिपे हैं देखें - देश (HIND), भाषा (HINDI) और जिला (BHIND)
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स