​किस सब्जी में देश भाषा और जिला का नाम आता है, बताने में छूट जाएंगे पसीने

नीलाक्ष सिंह

Nov 21, 2023

​सिर पकड़ने पर हो जाएंगे मजबूर​

यह सवाल पढ़कर अच्छे अच्छे सिर पकड़ने पर मजबूर हो जाएंगे, और सोचने लगेंगे भला यह कौन सी सब्जी है।

Credit: canva

CBSE Date Sheet 2024

​कॉमन व पसंदीदा सब्जी​

बता दें, यह बहुत ही आम सब्जी है, जिसे भारत में खूब पसंद किया जाता है।

Credit: canva

JEE Advanced 2024 Exam Date

​क्यों जरूरी है यह​ सवाल

आज के समय में हमें हर तरह की शिक्षा लेनी चाहिए, भले वह सामान्य ज्ञान या करेंट अफेयर्स हो अथवा नहीं।

Credit: canva

​इंटरव्यू का नहीं है सवाल

यह सवाल किसी इंटरव्यू में पूछा जाए या नहीं, इससे भी जरूरी है कि आप आसपास के लोगों जैसे दोस्तों, परिवार वालों या रिश्तेदारों के आगे पूछ कर उनका आंसर चेक कर सकते हैं।

Credit: canva

​कई तरीको से बनाई जाती है यह सब्जी

लगभग हर घर में ही बनाया जाता है, और इसे कई तरीको से भी बनाया जा सकता है।

Credit: canva

​हजारों बार सुना होगा नाम

हजारो बार इसका नाम सुनने के बाद भी हम नहीं जान पाए कि इस एक शब्द में देश, भाषा और जिला का नाम छिपा है।

Credit: canva

​एक और हिंट

चलिए एक और हिंट देते हैं, यह दिखने में हरी है लेकिन इसे हरी सब्जियों में गिना नहीं जाता है।

Credit: canva

​आंसर है भिंडी

इस सब्जी का नाम है भिंडी, जिसे ज्यादातर घरों में बनाया खाया है। कोई साधारण भिंडी पसंद करता है, तो कोई मसाला या दही या फ्राई भिंडी का स्वाद चखना चाहता है।

Credit: canva

​कैसे

भिंडी में देश, भाषा व जिला तीनों छिपे हैं देखें - देश (HIND), भाषा (HINDI) और जिला (BHIND)

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विदेश में पढ़ी हैं कुमार विश्वास की दोनों बेटियां, जानें कितनी फीस भरते थे कविवर

ऐसी और स्टोरीज देखें