Nov 21, 2023
देश के सबसे लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास दो बेटियों के पिता हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम अग्रता शर्मा है। कुहू उनकी छोटी बेटी हैं। उनकी बेटियां देश के नामी स्कूल और विदेश में पढ़ी हैं।
Credit: Instagram
कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा ने गाजियाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है।
Credit: Instagram
अग्रता ने ब्रिटेन के University of Warwick - Warwick Business School से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री हासिल की है। इसकी फीस सालाना £29,830 यानी 30,30,984 रुपये है।
Credit: Instagram
इसके बाद अग्रता ने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स भी किया है। यहां की इंटरनेशनल फीस £16,800 यानी 1706735 रुपये सालाना है।
Credit: Instagram
कुमार विश्वास की बेटी ने लंदन में झंडा गाड़कर नाम रोशन कर दिया है।
Credit: Instagram
लंदन के द किंग्स कॉलेज से कुहू शर्मा ने मनोविज्ञान में बीएससी (स्नातक) की उपाधि प्रथम श्रेणी में प्राप्त की है।
Credit: Instagram
द किंग्स कॉलेज की वेबसाइट https://www.kcl.ac.uk/ से मिली जानकारी के अनुसार, बीएससी मनोविज्ञान की UK फीस £9,250 (941428 रुपसे) और इंटरनेशनल फीस £37,368 (3803165 रुपये) प्रतिवर्ष है।
Credit: Instagram
द किंग्स कॉलेज के दीक्षांत समारोह में कुमार विश्वास खुद शामिल हुए थे और बेटी का हौसला बढ़ाया था।
Credit: Instagram
कुमार की दोनों बेटियां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स