Sep 4, 2023

​बिना घंटों पढ़े ऐसे बनें टॉपर, आसानी से मिलेगी सफलता​

अंकिता पांडे

​अगर आप एग्जाम में टॉप करना चाहते हैं तो पुराने प्रश्न पत्र जरूर हल करें।​

Credit: iStock

Latest Govt Jobs 2023

​​कम लेकिन सही पढ़ें​

​घंटो किताब खोले रहने से बेहतर है कि थोड़ी देर ही पढ़ें लेकिन सही तरीके से पढ़ें।​

Credit: iStock

​​सिलेबस को समझें​

​बिना सिलेबस को समझे रट्टा न मारें। इसकी जगह अच्छे से सिलेबस और एग्जाम के पैटर्न को समझने की कोशिश करें।​

Credit: iStock

​​​स्मार्ट स्टडी​

​आज के समय में टॉप करने के लिए हार्ड वर्क के साथ ही स्मार्ट वर्क करना भी जरूरी है।​

Credit: iStock

​​मन को एकाग्र करें​

​अपने मन को इधर उधर न भटकने दें। पढ़ाई के दौरान मन को एकाग्र रखें।​

Credit: iStock

​महत्वपूर्ण प्रश्न रखें याद ​

​​एग्जाम में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों की तैयारी अच्छी तरह करें।​

Credit: iStock

​​नोट्स बनाएं​

​पढ़ाई के साथ नोट्स भी तैयार करते चलें। इससे आपको रिवीजन में आसानी होगी।​

Credit: iStock

​​​न लें टेंशन​

​खुद पर विश्वास रखें और एग्जाम की टेंशन न लें।​

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे, एक साथ 16 फाइटर प्लेन ने किया था टचडाउन​

ऐसी और स्टोरीज देखें