​देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे, जहां 16 फाइटर प्लेन ने किया था टचडाउन​

नीलाक्ष सिंह

Sep 4, 2023

​एक्सप्रेस वे किसे कहते हैं?​

एक्सप्रेस वे (Expressway) बेहतरीन क्वालिटी वाली सड़क है, जिन पर तेज रफ्तार में गाड़ियां चलती हैं, और इन एक्सप्रेस वे पर कई जरूरी सुविधाएं होती हैं।

Credit: canva

​यह है देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे​

एक्सप्रेस वे 6 से 8 लेन की होती हैं, भारत में करीबन 50 के आसपास एक्सप्रेस वे तैयार हो चुके हैं। लेकिन क्या आप देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे जानते हैं।

Credit: canva

​भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे​

देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे का नाम आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे है। जीके के लिहाज से आपको इससे जुड़ी बातें जरूर पता होनी चाहिए।

Credit: canva

​कितना बड़ा है भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे​

देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे 301 से 302 किमी लंबा है। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे का निर्माण 36 महीनों में पूरा किया गया।

Credit: canva

​आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस का उद्घाटन​

आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस का उद्घाटन 21 नवंबर, 2016 को किया गया था, यह यूपी के सबसे बड़े एक्सप्रेस वे के साथ देश का भी सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे है।

Credit: canva

​किसने किया एक्सप्रेस का उद्घाटन​

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था। यह हाई-स्पीड कॉरिडोर यूपी की राजधानी लखनऊ को आगरा से जोड़ता है।

Credit: canva

​एक्सप्रेस-वे की सुविधाएं​

आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस पर स्पीड लिमिट के लिए जगह जगह कैमरे लगे हैं। साथ ही पेट्रोल पंप, रेस्तरां, पब्लिक टॉयलट व पुलिस भी तैनात रहती है।

Credit: canva

​सबसे बड़ी ऑपरेशनल एक्सरसाइज​

किसी भी एक्सप्रेस वे इतनी बड़ी ऑपरेशनल एक्सरसाइज नहीं हुई थी, यहां जगुआर, सुखोई और मिराज जैसे एक साथ 16 लड़ाकू विमान टचडाउन कर चुके हैं।

Credit: canva

​हो चुकी है हरक्यूलिस-सी 130 की लैंडिंग​

यही नहीं सबसे बड़ा मालवाहक विमान हरक्यूलिस-सी 130 ग्लोबमास्टर ने भी यहां सफल लैंडिंग की है, बता दें, पूरे एक्सप्रेस वे पर करीब 4 किमी का ​एयरस्ट्रिप बना हुआ है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया की इकलौती बिल्ली जिसने की अंतरिक्ष की सैर, UPSC में आ चुका है सवाल

ऐसी और स्टोरीज देखें