Dec 18, 2023

इंदौर के इन बाजारों में सस्ते में करें सारी शॉपिंग, अच्छी क्वालिटी में मिलेगा सारा सामान

Pooja Kumari

​सराफा बाजार​

सराफा बाजार इंदौर के सबसे फेमस मार्केट में से एक है। इस मार्केट में आपको कपड़ों से लेकर ज्वेलरी तक सब कुछ किफायती दाम में मिल जाएगा। यहां पर आपको खाने-पीने की भी बहुत सी चीजें मिल जाएंगी।

Credit: istock

यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें

​राजवाड़ा मार्केट​

इंदौर के राजवाड़ा मार्केट में आपको अच्छी क्वालिटी के कपड़े किफायती दामों में मिल जाएंगे। राजवाड़ा मार्केट में आपको कपड़े के अलावा भी बहुत से डिफरेंट प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे।

Credit: istock

Christmas Celebration

​खजूरी बाजार​

इंदौर का खजूरी बाजार भी फेमस मार्केट में से एक है। यहां पर आपको हर तरह की किताबें सस्ते दामों में मिल जाएंगी।

Credit: istock

​जेल रोड मोबाइल मार्केट​

यह इंदौर का ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मोबाइल मार्केट है। यहां पर आपको मोबाइल के अलावा कई इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ती कीमतों में मिल जाएंगे।

Credit: istock

​तोपखाना मार्केट​

इस मार्केट में साज-सजावट के सामान किफायती दामों में मिल जाएंगे। यहां पर आपको एक से बढ़कर एक घर सजाने का सामान देखने को मिलेगा।

Credit: istock

​हेरिटेज मार्केट​

जूतों के शौकीन लोगों के लिए इंदौर का यह बेस्ट मार्केट है। यहां आपको अच्छी वैरायटी के जूते अच्छी कीमतों पर मिल जाएंगे।

Credit: istock

​एमटी क्लॉथ मार्केट​

यह बाजार इंदौर के सबसे बड़े मार्केट में से एक है जहां पर सिल्क साड़ियां, लहंगे समेत कई वैरायटी के कपड़े सस्ते दामों में मिल जाएंगे। इस बाजार को महारानी मार्केट भी कहा जाता है।

Credit: istock

​मूलचंद मार्केट​

अगर आप अपने बच्चों के लिए शॉपिंग करना चाहते हैं तो आपको मूलचंद मार्केट जरूर आना चाहिए। यहां बच्चों के लिए कपड़े, जूते आदि चीजें अच्छी कीमतों पर मिल जाएंगी।

Credit: istock

​तिब्बती मार्केट​

तिब्बती मार्केट सेंट्रल इंदौर में स्थित है। यहां पर आपको फैशनेबल और अच्छी क्वालिटी के कपड़े अच्छी कीमतों पर मिलेंगे। सर्दी के कपड़ों की शॉपिंग के लिए भी यह मार्केट बेस्ट है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: गोवा नहीं ये शहर बना टूरिस्ट की पहली पसंद, नाम कर देगा हैरान