Dec 18, 2023

गोवा नहीं ये शहर बना टूरिस्ट की पहली पसंद, नाम कर देगा हैरान

Varsha Kushwaha

जब भी कहीं घूमने की बात आती है लोगों के मुंह से पहले गोवा का नाम ही निकलता है।

Credit: Times-Now-Navbharat

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

हर साल छुट्टियां मनाने के लिए करोड़ लोग गोवा की यात्रा करते हैं।

Credit: Times-Now-Navbharat

लेकिन पिछले कुछ सालों से हालात थोड़े बदल गए हैं।

Credit: Times-Now-Navbharat

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोवा को पछाड़ते हुए एक शहर है जो रेस में आगे निकल गया है।

Credit: Times-Now-Navbharat

ये शहर यूपी का जहां घूमने वालों की संख्या गोवा से अधिक है।

Credit: Times-Now-Navbharat

यहां हम बात कर रहें है वाराणसी की, जिसे काशी भी कहा जाता है।

Credit: Times-Now-Navbharat

यहां बने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद से पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है।

Credit: Times-Now-Navbharat

एक साल (2023) में गोवा में पर्यटकों की संख्या 30 लाख बताई जा रही है।

Credit: Times-Now-Navbharat

वहीं 2023 में काशी घूमने पहुंचे लोगों की संख्या 13 करोड़ के आस-पास बताई जा रही है।

Credit: Times-Now-Navbharat

Thanks For Reading!

Next: ​नोएडा के इस सेक्टर में मिल रहे सर्दी के कपड़े, मात्र 25 रुपये से होगी शुरुआत​