Oct 30, 2023
MP के ग्वालियर के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया राजसी ठाट बाट के साथ लक्जरी जिंदगी जीते हैं।
Credit: Istock
वे भारत के सबसे आलीशान महलों में शुमार ग्वालियर के जय विलास पैलेस में रहते हैं।
Credit: Istock
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस राजमहल की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे
Credit: Istock
सिंधिया राजवंश के शासक जयाजी राव सिंधिया ने सन् 1874 में जय विलास महल बनवाया था।
Credit: Istock
इस राजहल को फ्रांसीसी आर्किटेक्ट सर माइकल फिलोस ने डिजाइन किया था।
Credit: Istock
टस्कन, इतालवी-डोरिक और कोरिंथियन शैली से बने इस महल में इतावली संगमरमर और फारसी कालीन से महल की सजावट की गई है।
Credit: Istock
महल के दरबार हॉल के अंदरूनी हिस्से को सोने और गिल्ट बनाया गया है,जो बेहद खूबसूरत है।
Credit: Istock
400 कमरे के आलीशान जय विलास पैलेस की कीमत 4500 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
Credit: Istock
इस महल में सिंधिया पत्नी प्रियदर्शनी बेटे महान आर्यमन और बेटी के साथ रहते हैं।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स