Oct 30, 2023
भारत में नदियों की कमी नहीं है। छोटी-बड़ी मिलाकर देश में करीब 200 प्रमुखि नदियां हैं। लेकिन, इस देश में नहरों की संख्या भी अच्छी-खासी है। कई नहर तो ऐसे हैं, जिनके आगे नदियां भी फेल है। आज हम आपको जिस नहर के बारे में बताने जा रहे हैं, वो किसी आश्चर्य से कम नहीं है।
Credit: social-media
आज तक आपने कई तरह के नहर देखे होंगे, लेकिन राजस्थान के इस नहर को देखकर एक पल के लिए दिमाग चकरा जाएगा।
Credit: social-media
649 किलोमीटर लम्बी इंदिरा गांधी नहर पंजाब के फिरजपुर के निकट सतलज और ब्यास नदी के संगम पर बने हरिके बैराज से शुरू होती है।
Credit: social-media
इसमें से पंजाब से राजस्थान तक 204 किलोमीटर फीडर नहर है।
Credit: social-media
जबकि, 445 किलोमीटर मुख्य नहर है।
Credit: social-media
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान की सीमा पर इस नहर की गहराई 21 फीट है।
Credit: social-media
इंदिरा गांधी के निधन के बाद इस नहर का नाम राजस्थान नहर से बदकर इंदिरा गांधी नहर रखा गया।
Credit: social-media
रेगिस्तान के लिए यह नहर किसी वरदान से कम नहीं है।
Credit: social-media
इसे भारत की सबसे लंबी नहर भी कहा जाता है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More