Jan 18, 2024

इस शख्स ने बनाया था एफिल टॉवर,आज बनता तो पैसे लगाने में छूट जाते पसीने

Ashish Kushwaha

​​एफिल टॉवर की उंचाई कितनी है?​

एफिल टॉवर 324 मीटर लंबा है और 1889 से 1930 तक दुनिया की सबसे ऊंचा टावर था।

Credit: iStock

​ पेरिस का सबसे ऊंचा टावर ​

1,083 फीट लंबे टॉवर में 5-मीटर (17-फुट) आधार और एक टेलीविजन एंटीना शामिल किया जाए तो यह पेरिस का सबसे ऊंचा टावर बनता है।

Credit: iStock

गिरावट में कैसे करें कमाई

​एफिल टॉवर को बनाने का खर्च​

1889 में एफिल टॉवर को बनाने में 7,799,401.31 फ्रेंच गोल्ड फ्रैंक की लागत आई थी, जो उस समय 1,495,139.89 डॉलर (124,096,610 रुपये) के बराबर थी।

Credit: iStock

आज बनाया जाए तो कितने रुपये खर्च होंगे

2011 में, नेशनल ज्योग्राफिक चैनल के कार्यक्रम प्राइसिंग द प्राइसलेस ने अनुमान लगाया कि टावर को यदि फिर से बनाया जाए तो इसे बनाने में 480 मिलियन डॉलर (3984 करोड़ रुपये) की लागत आएगी।

Credit: iStock

​गुस्ताव एफिल के नाम रखा गया टावर का नाम​

एफिल टॉवर का निर्माण उद्यमी और इंजीनियर गुस्ताव एफिल द्वारा 1889 एक्सपोज़िशन यूनिवर्सेल के लिए किया गया था, जो फ्रांसीसी क्रांति की 100वीं वर्षगांठ मनाने के लिए था।

Credit: iStock

लोहा और स्टील से बना

एफिल टॉवर 7,000 मीट्रिक टन पुडलिंग आयरन से बना है, स्टील का बना जबरदस्त ढ़ांचा है।

Credit: iStock

टावर की लाइटिंग में डेली 8 करोड़ खर्च

टावर में लाइटिंग पर प्रतिदिन लगभग 22 मेगावाट बिजली खर्च होती है जिसकी लागत लगभग £963,600 (8.9 करोड़ रुपये) है।

Credit: iStock

​रात में फोटो लेने और उसे बेचने पर बैन​

एफिल टॉवर दिन में पब्लिक के लिए खुला रहता है लेकिन रात में फोटो लेने और उसे बेचने पर आप पर मुकदमा हो सकता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ईरान के पास है सस्ती वाली 'बुर्ज खलीफा' असली से इतनी छोटी