Jan 18, 2024
ईरान में कई ऊंची-ऊंची इमारतें और टावर हैं। इनमें सबसे ऊंची रेसिडेंशियल बिल्डिंग है तेहरान इंटरनेशनल टावर
Credit: ICD
ईरान की राजधानी तेहरान में मौजूद 56 मंजिला तेहरान इंटरनेशनल टावर की ऊंचाई 162 मीटर है
Credit: ICD
इसे बनाने का काम 1996 में शुरू हुआ था। 2005 में इमारत बनकर कंप्लीट हुई और 2007 में इसकी ओपनिंग हुई थी
Credit: ICD
इस बिल्डिंग का एरिया 2.20 लाख मीटर में फैला है। तेहरान इंटरनेशनल टावर की डेवलपर है इंटरनेशनल कंस्ट्रक्शन डेवलपमेंट कंपनी
Credit: ICD
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार इंटरनेशनल कंस्ट्रक्शन डेवलपमेंट कंपनी के चेयरमैन हैं मीर हमीद। ये बिल्डिंग करीब 570 करोड़ रु में तैयार हुई थी
Credit: ICD
बिल्डिंग में इंटरनल कंप्यूटर नेटवर्क, एनर्जी मैनेजमेंट, नेटवर्क कंट्रोल और ट्रैफिक कंट्रोल सहित एक इंटेलिजेंट कंट्रोल सिस्टम है
Credit: ICD
बिल्डिंग में सीसीटीवी कैमरे और फायर सिस्टम भी है। तेहरान इंटरनेशनल टावर को तीन अलग-अलग विंग में बनाया गया है
Credit: ICD
इसकी उत्तरी विंग का नाम ए, पूर्वी विंग का बी और पश्चिमी विंग का सी। हर मंजिल की ऊंचाई तीन मीटर (9.8 फीट) है
Credit: ICD
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स