Jun 29, 2024
दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए हादसे के बाद हवाई अड्डों पर सेफ्टी को लेकर सवाल उठ रहे हैं
Credit: Canva/Twitter
यात्रियों से हवाई अड्डों पर तैनात CISF कर्मियों के लिए पैसेंजर सिक्योरिटी चार्ज लिया जाता है, जिसे एविएशन सिक्योरिटी चार्ज भी कहते हैं
भारत में सभी हवाई अड्डों पर पैसेंजर सिक्योरिटी चार्ज 236 रु है। इसमें 65% सिक्योरिटी और 35% सुविधा चार्ज होता है
इसी तरह पैसेंजर सर्विस चार्ज एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी और यात्रियों की सुविधाओं पर होने वाले खर्च के लिए लगाया जाता है
ये चार्ज 83 रु से 236 रु तक है। अगला चार्ज है यूजर डेवलपमेंट चार्ज। ये अलग-अलग एयरपोर्ट पर 100 रु से 1540 रु तक है
यूजर डेवलपमेंट चार्ज एयरपोर्ट के मॉडर्नाइजेशन के लिए लिया जाता है। यात्रियों को 'कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट' (CUTE) शुल्क भी देना होता है
CUTE हवाई अड्डे पर मेटल डिटेक्टिंग मशीन, एस्केलेटर और अन्य उपकरणों के उपयोग के लिए वसूला जाता है
फ्लाइट टिकट में एयरलाइन फ्यूल चार्ज भी शामिल होता है
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स